सीरियल “दिया और बाती हम” में भाभो के किरदार से सबका दिल जीतने वाली नीलू वाघेला एक बार फिर कर रही हैं टीवी पर वापसी. उनके आने वाले सीरियल का नाम है “जीवन साथी” जिसके प्रोड्यूसर हैं शशि-सुमीत. ये सीरियल दंगल चैनल पर आएगा. इतना ही नहीं इस सीरियल में नजर आएंगी सीरियल “दिया और बाती हम” की सास- बहू की जोड़ी यानी की भाभो की एमिली बींदणी यानी पूजा सिंह. सीरियल “जीवन साथी” में भी वो नीलू वाघेला की बहू का किरदार निभा रही हैं.
कब ऑन एयर होगा शो?
नीलू वाघेला ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, “ये एक फैमिली ड्रामा है और मेरे कैरेक्टर का नाम प्रतिभा है और इस सीरियल में हर तरह का तड़का है जो लोगों को चाहिए होता है. मुझे इस सीरियल को करने में बहुत मज़ा आने वाला है और इस महीने के एंड तक सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगस्त तक तो ये सीरियल ऑन-एयर भी आ जाएगा.”
पूजा सिंह सीरियल शक्ति के साथ-साथ अब सीरियल “जीवन साथी” में भी बहू के किरदार में नज़र आएंगी. अपने नए शो के बारे में बताते हुए पूजा ने कहा, “मैं इस शो की लिए काफी उत्सुक हूं. क्योंकि इसमें मेरा किरदार बहुत ही मजेदार है और शशि-सुमित जी के साथ मैं फिर एक बार काम कर रही हूं. इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है.”
बॉलीवुड में मस्त मस्त गर्ल नाम से मशहूर है ये एक्ट्रेस, तस्वीर में पहचाना?
विघ्नहर्ता गणेश फेम एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफर, बताई ये वजह
आगे पूजा ने बताया, “इस सीरियल में भाभो है, अभा परमार है, रिषिना है और काफी सारे एक्टर्स हैं. राजस्थानी फैमिली की कहानी है और फिलहाल मेरा शक्ति में इतना रोल नहीं है और मुझे कुछ दिन के लिए बीच में कभी सीरियल शक्ति की शूटिंग में जाना होगा इसलिए मैं दोनों शोज मैनेज कर पाऊंगी.”