scorecardresearch
 

जस्सी गिल के साथ नीना गुप्ता ने किए किलर डांस मूव्स, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. नीना गुप्ता का हर सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत है कि खुले दिल से जिंदगी जीने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है.

Advertisement
X
नीना गु्प्ता और जस्सी गिल
नीना गु्प्ता और जस्सी गिल

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. नीना गुप्ता का हर सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत है कि खुले दिल से जिंदगी जीने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है. बोल्ड तस्वीरों के साथ अब नीना गुप्ता का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में 60 वर्षीय नीना गुप्ता पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ उनका ही फेमस गाना गाते हुए किलर डांसिंग मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. जस्सी गिल भी नीना गुप्ता के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. नीना गुप्ता ने अपना ये डांसिंग वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. नीना गुप्ता ने अपने इस वीडियो को कैप्शन दिया है,  'जस्सी गिल के साथ पंगा ले रही हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Taking Panga with @jassie.gill 😉 #panga #pangastories

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

वीडियो में नीना गुप्ता व्हाइट लूज शर्ट पहने हुए दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट लूज प्लाजो पहना हुआ है. वीडियो में नीना काफी फ्रेश और स्टनिंग लग रही हैं. नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी अपनी मॉम की डांसिंग वीडियो पर कमेंट किया है. मसाबा ने लिखा, "Guess he's going to take my place soon, Jassie Gill."

बता दें कि नीना गुप्ता और सिंगर जस्सी गिल फिल्म पंगा में एक साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा नीना गुप्ता रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement