बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर वीडियो सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को दमदार रिस्पॉन्स मिला है और सोशल मीडिया पर भूमि-तापसी के काम की तारीफ की जा रही है. एक तरफ जहां दोनों को काम के लिए सराहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नीना गुप्ता के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया. नीना ने ट्रेलर के लिए लिखा, "हां मैं सोच रही थी कि कम से कम हमारी उम्र के रोल तो हमसे करा लो भाई."
कुछ देर बाद रंगोली ने ट्वीट किया कि पहले कंगना रनौत को सांड की आंख ऑफर की गई थी और उन्होंने इसके लिए नीना गुप्ता का नाम सुझाया था. रंगोली के ट्वीट ने बहस को और तूल दे दिया जिसके बाद भूमि पेडनेकर ने कहा, "सिनेमा में हमेशा से ही लोग अपनी उम्र से ज्यादा का रोल निभाते रहे हैं. अनुपम खेर ने फिल्म सारांश और मदर इंडिया में नरगिस ने अपनी उम्र से ज्यादा के रोल किए थे, जिन्हें आज भी सराहा जाता है. जब हम अपनी उम्र से कम के रोल निभा सकते हैं तो बड़ी उम्र के किरदारों में क्या दिक्कत है?"
Yes i was just thinking about this hamari umar ke role toe kamsekam humse kara lo bhai https://t.co/6Fmrxn0HbE
— Neena Gupta (@Neenagupta001) September 24, 2019
नीना गुप्ता ने विवाद को ज्यादा तूल नहीं देते हुए अपने ट्वीट से बात को खत्म करने का फैसला किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे ट्रेलर पसंद आया और मैं दोनों एक्ट्रेसेज (तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर) का सम्मान करती हूं. चलो फिल्म के लिए शुभकामनाएं अनुराग कश्यप को भी जिन पर मुझे बहुत फक्र है. चलो अपना टाइम आएगा." तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुराग कश्यप के हाथ में है और विशाल मिश्रा इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
Neena ji Kangana was offered this movie and she loved the true story of Grandmom’s achievements she suggested yours and Ramya Krishnan ma’am’s name for lead roles but these men can’t remove deeply rooted sexism from their filthy brains ... https://t.co/f81LXDE5hg
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019
फिल्म दिवाली के मौके पर (25 अक्टूबर) रिलीज होगी. इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर चंद्रा तोमर व प्रकाशी तोमर की भूमिकाओं में नजर आएंगी. ये सारा विवाद उस वक्त तूल पकड़ गया था जब एक यूजर ने लिखा, "एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- भूमि और तापसी आप मुझे बहुत पसंद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इन किरदार के लिए किसी सीनियर आर्टिस्ट को लिया जाना चाहिए था. नीना गुप्ता, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसी एक्ट्रेस के बारे में क्या सोचते हैं."
I liked the trailer, #SaandKiAankh and I have great respect for both the actors @bhumipednekar @taapsee chalo lets wish the film good luck also to #AnuragKashyap who I am very fond of, chalo apna time ayega 😊😊😊😊😊
— Neena Gupta (@Neenagupta001) September 24, 2019