scorecardresearch
 

बैंड‍िट क्वीन: 25 साल पहले नीना गुप्ता ने भी द‍िया था ऑड‍िशन, फैंस पूछ रहे हैं ऐसा सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन के ऑड‍िशन की एक तस्वीर साझा की है. ऑड‍िशन 1994 के दौरान का है. हालांकि नीना गुप्ता को यह रोल नहीं मिल पाया था.

Advertisement
X
बैंडिट क्वीन के ऑडिशन के वक्त कुछ ऐसा था नीना गुप्ता का लुक
बैंडिट क्वीन के ऑडिशन के वक्त कुछ ऐसा था नीना गुप्ता का लुक

Advertisement

दस्यु सुंदरी और बाद में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बनी फूलन देवी के जीवन पर बैंडिट क्वीन टाइटल से एक फिल्म बनी थी. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म को दुनियाभर में सराहा भी गया था. फूलन देवी की भूमिका के लिए सीमा बिस्वास को ख्याति भी मिलीं. फूलन देवी के रोल के लिए ऑडिशन हुए थे. शानदार भूमिकाओं की वजह से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी ऑडिशन दिया था. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बैंडिट क्वीन के ऑड‍िशन की एक तस्वीर साझा की है. ऑड‍िशन 1994 के दौरान का है. हालांकि नीना गुप्ता को यह रोल नहीं मिल पाया था. अब 25 साल बाद नीना गुप्ता ने नो मेकअप लुक की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए ल‍िखा, "जब मैंने शेखर कपूर की बैंड‍िट क्वीन के लिए ऑड‍िशन द‍िया."

Advertisement

हाल ही में बधाई हो में शानदार भूमिका निभाने के बाद नीना गुप्ता लोगों की चर्चाओं इमं हैं. अब नीना की इस पुरानी तस्वीर को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं. नीना की तस्वीर पर एक्ट्रेस सेल‍िना जेटली ने भी कमेंट करते हुए ल‍िखा- "आप बहुत प्र‍िटी हैं." नीना गुप्ता की तस्वीर पर यूजर्स ने कई कमेंट किए हैं.

कुछ फैंस ने ल‍िखा नीना मैम आपने भले ही फिल्म नहीं की लेकिन हमारे द‍िल में आपके लिए बहुत प्यार है. वहीं कई यूजर्स ने नीना गुप्ता से पोस्ट पर कमेंट करते हुए ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या बैंड‍िट क्वीन में रोल नहीं मिल पाने का आपको अफसोस है?

View this post on Instagram

When I auditioned fr phullan devi for shekhar kapoor

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

View this post on Instagram

Mera pehla @filmfare award for #BadhaaiHo #filmfareawards

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नीना गुप्ता ने 1982 में आई फिल्म साथ-साथ से कर‍ियर की शुरुआत की थी. उन्हें 1994 में आई फिल्म वो छोकरी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला. नीना गुप्ता ने फिल्मों के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी खास जगह बनाई है.

Advertisement

2018 में आई फिल्म बधाई हो में न‍िभाए मां के किरदार के लिए नीना को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. बधाई हो में नीना ने प्र‍ियम्वदा का रोल न‍िभाया था. फिल्म बधाई हो में नीना गुप्ता के काम की अमिताभ बच्चन ने सराहना की थी. उन्होंने खास लेटर और फूलों को भेजकर नीना गुप्ता के काम को सराहा था. इस सराहना से खुश होकर नीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- "आपसे ये पत्र और पुष्प पाकर आंखें खुशी से भर आईं. शुक्रिया,

Advertisement
Advertisement