scorecardresearch
 

बेटी के साथ लंदन में नीना गुप्ता ने मनाया बर्थडे, द‍िखा ग्लैमरस अंदाज

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के कर‍ियर में फिल्म बधाई हो ने एक नई जान फूंक दी है. नीना गुप्ता लंदन में अपने बर्थडे सेल‍िब्रेशन के ल‍िए पहुंची हैं. नीना ने सोशल मीड‍िया पर जन्मद‍िन के सेल‍िब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कीं.

Advertisement
X
बेटी मसाबा के साथ नीना गुप्ता
बेटी मसाबा के साथ नीना गुप्ता

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड व‍िनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के कर‍ियर में फिल्म बधाई हो ने एक नई जान फूंक दी है. नीना गुप्ता लंदन में अपने बर्थडे सेल‍िब्रेशन के ल‍िए पहुंची हैं. नीना ने सोशल मीड‍िया पर जन्मद‍िन के सेल‍िब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कीं.

नीना गुप्ता को उनकी बेटी मसाबा ने सोशल मीड‍िया पर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में येलो मिडी ड्रेस में मसाबा के साथ ब्लू ड्रेस संग ब्राउन कोट में नीना नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Birthday pe khush toe hona chahiye na

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नीना गुप्ता के इस सेल‍िब्रेशन में आल‍िया भट्ट की मां सोनी राजदान भी शामिल हुईं. नीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में मसाबा और नीना के साथ इंस्टाग्राम सोनी राजदान ब्लैकड्रेस में नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Everybody wish my MA a very happy birthday 🥳 🧡🧡🧡 @neena_gupta

A post shared by Mufasa✨🌙 (@masabagupta) on

नीना गुप्ता को बर्थडे की बधाई देते हुए सोनी राजदान ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें ल‍िखा, जन्मद‍िन की बधाई मेरी प्यारी दोस्त

View this post on Instagram

Happy Birthday meri pyari dost .... this just about sums up our friendship ... we walk our way through thick and thin. Through every season. For any reason. Wherever we may be. In this case our beloved mountains. Cheers to my walking partner and so much more 🥂💝😘👊🌸🌸🌸

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो नीना, बधाई हो की सफलता के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. इनमें पंगा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी शामिल है. नीना के बीते द‍िनों कई इंटरव्यू वायरल हुए थे, ज‍िसमें नीना ने काम नहीं मिलने का दर्द बंया किया था. उन्होंने कहा था, "मैं महेश भट्ट और सोनी राजदान के काफी करीब थी, लेकिन अफसोस मुझे उन्होंने कभी काम नहीं दिया."

नीना ने बेटी के बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर कहा था,  "मैंने उसे कहा था कि अगर तुम एक्टर बनना चाहती हो तो तुम्हें विदेश जाना चाहिए. तुम्हारी जिस तरह की शक्ल है और बॉडी है, तुम्हें यहां इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे. अगर तुम अच्छी एक्ट्रेस बन जाओगी तब भी ज्यादा काम नहीं मिलेगा. तुम्हें वो हीरोइन नहीं बनाएंगे. हेमा मालिनी नहीं बनोगी, आलिया भट्ट नहीं बनोगी."

Advertisement
Advertisement