नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के करियर में फिल्म बधाई हो ने एक नई जान फूंक दी है. नीना गुप्ता लंदन में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंची हैं. नीना ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन के सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कीं.
नीना गुप्ता को उनकी बेटी मसाबा ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में येलो मिडी ड्रेस में मसाबा के साथ ब्लू ड्रेस संग ब्राउन कोट में नीना नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
नीना गुप्ता के इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी शामिल हुईं. नीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में मसाबा और नीना के साथ इंस्टाग्राम सोनी राजदान ब्लैकड्रेस में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Everybody wish my MA a very happy birthday 🥳 🧡🧡🧡 @neena_gupta
नीना गुप्ता को बर्थडे की बधाई देते हुए सोनी राजदान ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें लिखा, जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी दोस्त
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो नीना, बधाई हो की सफलता के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. इनमें पंगा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी शामिल है. नीना के बीते दिनों कई इंटरव्यू वायरल हुए थे, जिसमें नीना ने काम नहीं मिलने का दर्द बंया किया था. उन्होंने कहा था, "मैं महेश भट्ट और सोनी राजदान के काफी करीब थी, लेकिन अफसोस मुझे उन्होंने कभी काम नहीं दिया."
नीना ने बेटी के बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर कहा था, "मैंने उसे कहा था कि अगर तुम एक्टर बनना चाहती हो तो तुम्हें विदेश जाना चाहिए. तुम्हारी जिस तरह की शक्ल है और बॉडी है, तुम्हें यहां इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे. अगर तुम अच्छी एक्ट्रेस बन जाओगी तब भी ज्यादा काम नहीं मिलेगा. तुम्हें वो हीरोइन नहीं बनाएंगे. हेमा मालिनी नहीं बनोगी, आलिया भट्ट नहीं बनोगी."