scorecardresearch
 

नीना गुप्ता ने एक्सेप्ट किया आयुष्मान का #DontBeShyChallenge, संग दिखे गजराज राव

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर#DontBeShyChallenge का अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गजराज राव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नीना गुप्ता संग गजराज राव
नीना गुप्ता संग गजराज राव

Advertisement

आयुष्मान खुराना द्वारा शुरू किए गए #DontBeShyChallenge चैलेंज को कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कबूला है और अपना वर्जन क्रिएट किया है. हाल ही में सान्या मल्होत्रा और यामी गौतम द्वारा डांस का वीडियो शेयर किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल था. वीडियो के साथ सान्या ने बधाई हो कोस्टार्स नीना गुप्ता और गजराज राव को भी ये चैलेंज लेने के लिए कहा था. अब नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर डोन्ट भी शाय का अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गजराज राव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.  

नीना गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे गजराज के साथ डांस कर रही हैं. वे बेहिचक होकर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं जबकी गजराज उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर नीना ने लिखा- डोन्ट नीड यू, आई केन टच माई बॉडी. ये लिखते हुए नीना ने गजराज, आयुष्मान, सान्या और यामी को टैग किया है और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

नीना के डांस पर बेटी मसाबा ने लिखा- ''मैं अब और बरदास्त नहीं कर सकती.'' इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा ''हाहाहा, बहुत अच्छा''. इन कलाकारों के अलावा अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था.

View this post on Instagram

Dont need you, i can touch my body 🤣🤣🤣🤣🤣 @gajrajrao Yeh lo #DontBeShyChallenge @sanyamalhotra_ All the best for #Bala @ayushmannk @yamigautam @bhumipednekar

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग में बिजी नीना

बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में काम किया था. अब दोनों आयुष्मान की ही अपकमिंग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का हिस्सा हैं. दोनों इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नीना गुप्ता फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिल्म बाला की बात करें तो आयुष्मान की ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement