आयुष्मान खुराना द्वारा शुरू किए गए #DontBeShyChallenge चैलेंज को कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कबूला है और अपना वर्जन क्रिएट किया है. हाल ही में सान्या मल्होत्रा और यामी गौतम द्वारा डांस का वीडियो शेयर किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल था. वीडियो के साथ सान्या ने बधाई हो कोस्टार्स नीना गुप्ता और गजराज राव को भी ये चैलेंज लेने के लिए कहा था. अब नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर डोन्ट भी शाय का अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गजराज राव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
नीना गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे गजराज के साथ डांस कर रही हैं. वे बेहिचक होकर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं जबकी गजराज उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर नीना ने लिखा- डोन्ट नीड यू, आई केन टच माई बॉडी. ये लिखते हुए नीना ने गजराज, आयुष्मान, सान्या और यामी को टैग किया है और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
नीना के डांस पर बेटी मसाबा ने लिखा- ''मैं अब और बरदास्त नहीं कर सकती.'' इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा ''हाहाहा, बहुत अच्छा''. इन कलाकारों के अलावा अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था.
View this post on Instagram
शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग में बिजी नीना
बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में काम किया था. अब दोनों आयुष्मान की ही अपकमिंग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का हिस्सा हैं. दोनों इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नीना गुप्ता फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिल्म बाला की बात करें तो आयुष्मान की ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज की जाएगी.