बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता को अपने इंटेंस रोल्स के लिए जाना जाता था. लेकिन अब नीना अपने फनी अंदाज से सभी को आश्चर्यचकित कर रही हैं. अगर आपको लगता है कि उनका फनी अंदाज सिर्फ उनकी फिल्मों तक ही सीमित है तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. नीना असल जिंदगी में भी बहुत मजाकिया हैं और उनका ये रूप सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाता है.
अब उन्होंने एक नया पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है. नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसे देखकर लोगों को झटका लगा है. नीना ने इस फोटो में फ्रॉक पहनी हुई है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फ्रॉक का शॉक'.
View this post on Instagram
Frock ka shock. Picture taken by the gajraj sir
Advertisement
इसी के साथ नीना ने ये भी बताया कि उनका ये फोटो बधाई हो के एक्टर गजराज राव ने क्लिक किया है. ये फोटो जहां लोगों को पसंद आ रही है वहीं इसका कैप्शन भी इंटरनेट पर छाया हुआ है.
ये पहली बार नहीं है, पहले भी नीना गुप्ता फनी कैप्शन के साथ कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं नीना समय-समय पर गजराज राव की टांग भी खींचती रहती हैं. कुछ समय पहले दोनों लंदन में थे और नीना ने गजराज संग फोटो पोस्ट कर लिखा था, 'जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो.'
View this post on Instagram
Jahan main jaati hoon wahi chale aate ho @gajrajrao #london Photo courtesy @rajcheerfull
बता दें कि नीना गुप्ता और गजराज राव को साथ में फिल्म बधाई हो में देखा गया था. दोनों के काम को खूब पसंद किया गया था. फिलहाल नीना गुप्ता फिल्म सूर्यवंशी, पंगा और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम कर रही हैं.