नेशनल अवॉर्ड विनर नीना गुप्ता के करियर को फिल्म बधाई हो ने नई जिंदगी दे दी है. फिल्म में नीना की शानदार अदाकारी को देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं. लेकिन नीना अपनी अदाकारी के साथ इन दिनों फैशन स्टेटमेंट के लिए भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नीना ने एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर कई यूजर्स ने कमेंट में उन्हें पटाखा लिखकर तारीफ की.
दरअसल नीना की ये तस्वीर लंदन के एक बार की थी. तस्वीर में नीना बार में खड़ी नजर आईं. लेकिन तस्वीर की सबसे खास बात ये थी कि नीना किसी ग्लैमरस ड्रेसअप के बजाय साड़ी पहने हुए दिखीं. नीना की ओरेंज-पिंक साड़ी और ओपन हेयर का स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीर को हजारों लोगों ने लाइक किया है.
View this post on Instagram
Posing at this lovely bar @luxury_mayfair_ltd #traveldiaries #London #Londontrip
View this post on Instagram
नीना गुप्ता इन दिनों लंदन में किसी प्रोफेशन कमिटमेंट की वजह से पहुंची हुई हैं. नीना गुप्ता ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बीते दिनों नीना गुप्ता से उनके प्लंगिंग नेक लाइन, थाईहाई स्लिट ड्रेस के बारे में सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि क्या वो ये सब यंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए करती हैं. तो उन्होंने कहा, मुझे इससे यंग एज के रोल तो नहीं मिले. लेकिन मैं खुश हूं कि ईश्वर ने मुझे अच्छा शरीर दिया है. मैं फैशन को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती हूं. मेरी हॉट तस्वीरों को कमेंट बहुत मिलते हैं.
नीना ने बताया कि वैसे नॉर्मल तस्वीरों पर इतने कमेंट नहीं आते हैं. लेकिन हॉट तस्वीरों पर खूब कमेंट आते हैं. मैं बहुत एंजॉय करती हूं सोशल मीडिया पर रहना. मुझे बहुत कम निगेटिव कमेंट मिलते हैं.