रोहिट शेट्टी की कॉप फिल्म सूर्यवंशी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद इस बार अक्षय कुमार रोहिट शेट्टी की फिल्म में पुलिस कॉप का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चली है लेकिन लगता है एक्ट्रेस नीना गुप्ता का फिल्म से पत्ता कट गया है. जी हां नीना गुप्ता सूर्यवंशी में अक्षय की मां का किरदार निभाने वाली थीं. लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद नीना गुप्ता फिल्म से बाहर हो गई हैं.
क्यों हुई सूर्यवंशी से बाहर नीना गुप्ता ?
बता दें, रोहित शेट्टी ने नीना गुप्ता को अक्षय की मां का किरदार निभाने के लिए चुना जरूर था लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ही रोहित को अहसास हुआ कि नीना का रोल कहानी में फिट नहीं बैठ रहा है. इसके चलते नीना गुप्ता को फिल्म से बाहर किया गया है. लेकिन इस बारे में नीना गुप्ता के मन में बिल्कुल भी खटास नहीं दिख रही है. वो कहती हैं ' अब क्योंकि फिल्म अक्षय और कटरीना के इर्द-गिर्द घूमनी है, इसलिए मैं रोहित की दुविधा समझ सकती हूं. मेरे मन में उन के लिए कुछ भी बुरा नहीं है. रोहित अपनी अगली फिल्म में मुझे रोल देकर इसकी भरपाई करेंगे.'
वैसे ये पहली बार है जब खिलाड़ी कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ टीमअप किया है. फिल्म में अक्षय एटीएस चीफ का किरदार निभाते नजर आएंगे. वो फिल्म के लिए काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. पिछले महीने फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय चोटिल भी हो गए थे, लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी. ऐसा ही अक्षय कुमार का नेचर, वो हर काम में अनुशासन दिखाते हैं.
आयुष्मान खुराना के साथ आएंगी नजर नीना गुप्ता
नीना गुप्ता की बात करें तो वो अगले साल सुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल निभाएंगे. इससे पहले आयुष्मान और नीना गुप्ता बधाई हो में साथ आए थे. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही था, इसके अलावा कई अवॉर्ड की अपने नाम किए थे.