scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन-शाहरुख खान संग रोमांस करना चाहती हैं नीना गुप्ता

नीना ने कहा कि उन्होंने एक्टर्स को अपने से 20-25 साल कम उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते देखा है. अब वे चाहती हैं कि ऐसा समय भी आए जिसमें उन्हें भी कम उम्र के एक्टर संग काम करने का मौका मिले. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा होने में समय लगेगा.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक नीना गुप्ता लम्बे समय से दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं. बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और पंगा जैसी बढ़िया फिल्मों का हिस्सा रहीं नीना को अपने मन की बात करने के लिए जाना जाता है. अपने नए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बॉलीवुड के हाल में चल रहे ट्रेंड के बारे में बात की है.

ऋतिक-शाहरुख संग रोमांस

जैसा कि सभी को पता है आजकल बड़ी उम्र के एक्टर है छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करने का ट्रेंड बॉलीवुड में छाया हुआ है. ऐसे में पिंकविला से बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन संग रोमांस करने का मन है. नीना ने कहा कि उन्होंने एक्टर्स को अपने से 20-25 साल कम उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते देखा है. अब वे चाहती हैं कि ऐसा समय भी आए जिसमें उन्हें भी कम उम्र के एक्टर संग काम करने का मौका मिले. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा होने में समय लगेगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Train means chutti pe ja rahe hein😊😊😊kathgodam

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

नीना ने बातचीत में कहा, 'वो नहीं आएगा. लेकिन मेरी बड़ी इच्छा है कि वो दौर आ जाए जहां मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करूं. लेकिन मैं ऋतिक रोशन और शाहरुख खान के अपोजिट काम क्यों नहीं कर सकती? मैं नहीं कह रही रणबीर कपूर संग काम मिले. मैं इतनी भी बेवकूफ नहीं हूं. लेकिन वो लोग अपने से 20-25 साल छोटी हीरोइनों के साथ काम करते हैं ना.'

इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि उस हिसाब से नीना गुप्ता, रणबीर कपूर संग भी रोमांस कर सकती हैं. इसपर नीना ने हंसते हुए कहा, 'मैं भी रणबीर संग रोमांस कर सकती हूं. लेकिन हमारे देश में (ऐसा होने में) समय लगेगा.'

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

बता दें कि नीना गुप्ता को पिछली बार फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने बधाई हो को-स्टार्स आयुष्मान खुराना और गजराज राव संग काम किया था. इसके अलावा फिल्म में टीवीएफ स्टार जितेंद्र, मानवी गागरू और पंखुड़ी अवस्थी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement