मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित दो फिल्में 'नीरजा' और 'जय गंगाजल' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. 'जय गंगाजल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले फिल्मकार प्रकाश झा ने इस खबर की पुष्टि की.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर भी ट्वीट किया है कि 'नीरजा' और 'जय गंगाजल' को राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया गया है.
Films promoting women empowerment, 'Neerja' & 'Jai Gangaajal' declared tax free in the state, on the directives of CM @ChouhanShivraj.
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2016
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली फिल्में 'नीरजा' और 'जय गंगाजल' राज्य में कर मुक्त घोषित कर दी गई हैं.'
'जय गंगाजल' में प्रकाश झा के अभिनय की दर्शकों ने सरहना की है, वहीं झा ने मुख्यमंत्री और राज्य का आभार व्यक्त किया. झा ने ट्विटर पर लिखा, 'हम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के आभारी हैं.'
Grateful to @ChouhanShivraj and Madhya Pradesh.. https://t.co/vL80UKf12I
— Prakash Jha (@prakashjha27) March 10, 2016
फिल्म 'जय गंगाजल' शुक्रवार रिलीज हुई, जिसमें प्रियंका चोपड़ा आभा माथुर नाम की पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. वहीं फिल्म 'नीरजा' नीरजा भनोट की बायोपिक है, जिन्होंने विमान अपहरण के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी.