scorecardresearch
 

नीरजा की मां ने सोनम को दिया ये खास तोहफा

नीरजा भनोट के साहसिक जीवन को 70 एमएम के पर्दे पर उतारा जा रहा है. 19 फरवरी से फिल्म 'नीरजा' के नाम से सिनेमाघरों में आ जाएगी.

Advertisement
X
फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर बनेंगी नीरजा
फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर बनेंगी नीरजा

Advertisement

फिल्म 'नीरजा' अगले सप्ताह रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज होने के करीब दो सप्ताह पहले 'नीरजा' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. सोनम कपूर पीले रंग के दुपट्टे के साथ आईं.

फिल्म की सराहना के बीच सोनम बार-बार अपने दुपट्टे को देख रही थीं. इतने महंगे गाउन के साथ एक पीले रंग का दुपट्टा सभी को थोड़ा अजीब-सा लग रहा था, लेकिन स्क्रीनिंग के बाद सोनम ने दुपट्टे का राज खोला.

इस दुपट्टे को नीरजा भनोट की मां रमा भनोट ने सोनम कपूर को भेंट दिया था. दरअसल, सोनम कपूर नीरजा के परिवार से मिलने जब चंडीगढ़ गईं तो सोनम की आवाज से रमा अचानक भावुक हो गईं और सोनम को गले से लगा लिया. इसके बाद उन्होंने सूर्ख पीले रंग का दुपट्टा निकाला और सोनम को दे दिया.

रमा देवी की खुशी का ठिकाना नहीं था. जब तक सोनम उनके घर में थी, उन्होंने सोनम को लाडो कहकर पुकारा. फिल्म रिसर्च टीम के अनुसार नीरजा भनोट को पीला रंग पसंद था. पैनएम की उड़ान में जाने से पहले ही नीरजा की मां नीरजा के लिए पीले रंग का दुपट्टा लाई थीं, लेकिन जब तक वह उसे दे पातीं नीरजा अपनी ड्यूटी के लिए निकल पड़ी थीं.

Advertisement
Advertisement