डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' इस समय देश भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक्ट्रेस सोनम कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस की भी बहुत सराहना की जा रही है. रियल लाइफ हीरो नीरजा भनोत की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म अच्छा बिजनेस भी कर रही है.
फिल्म को एक बढ़िया ओपनिंग वीकेंड भी मिला. अपनी रिलीज के 5 दिन में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 29.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा , '#नीरजा - शुक्रवार को 4.70 करोड़, शनिवार को 7.60 करोड़, रविवार को 9.71 करोड़, सोमवार को 3.70 करोड़, और मंगलवार को 3.41 करोड़. कुल मिलाकर: 29.12 करोड़ रुपए. सुपर्ब!' हर गुजरते दिन के साथ फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच चर्चाएं भी बढ़ रही हैं. तरन आदर्श मानते हैं कि इस पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म 35 करोड़ रुपए का बिजनेस आराम से कर सकती है.
#Neerja maintains the speed. As per current trending, Week 1 is expected to close at ₹ 35 cr+, which is FANTASTIC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2016
#Neerja Fri 4.70 cr, Sat 7.60 cr, Sun 9.71 cr, Mon 3.70 cr, Tue 3.41 cr. Total: ₹ 29.12 cr. India biz. SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2016
सोनम कपूर ने फिल्म के जरिए पैन एम फ्लाइट की 22 साल की उस अटेंडेंट की जिंदगी को ऑडियंस के जेहन में दोबारा जिंदा किया है जिसने फ्लाइट हाईजैकर्स के चंगुल से 360 पैसेंजर्स की जिंदगियां बचाते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. इस हटना के बाद यह शेरदिल लड़की अपनी बहादुरी के लिए इंडिया का सर्वोच्च सम्मा 'अशोक चक्र' पाने वाली सबसे कम उम्र की शख्स बनी.
पाकिस्तानी सरकार ने भी नीरजा को 'तमगा-ए-इंसानियत' अवॉर्ड से सम्मानित किया. बायोपिक फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर के अलावा शबाना आजमी, योगेन्द्र टिकु और शेखर रवजिआनी अहम भूमिकाओं में हैं.