कपिल शर्मा शो में रविवार को पॉपुलर सिंगर नीति मोहन और उनकी बहनें शक्ति व मुक्ति ने शिरकत की. शक्ति और मुक्ति स्टेज डांसर हैं. इस दौरान नीति के होने वाले पति निहार पांड्या भी पहुंचे. शो में निहार ने नीति को जब प्रपोज किया तो फूलों की बारिश हो गई.
नीति ने कहा- "जब मुझे ऑफर आने लगे तो मेरी बहनों ने कहा कि अब हम आपके पीछे खड़े होकर डांस किया करेंगे, तब मैंने उनसे कहा कि आप मेरे पीछे नहीं आगे खड़े होंगी." शक्ति मोहन ने कहा कि वे अपने कॉलेज में अपनी बहन के बारे में बताकर गर्व महसूस करती थीं.
You can't miss this cute proposal by Nihar Pandya to Neeti Mohan only on #TheKapilSharmaShow, stay tuned tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @neetimohan18 @thisIsMukti pic.twitter.com/JIidOAonuZ
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
Raise your hands if this is you while watching #TheKapilSharmaShow! Tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @neetimohan18 @thisIsMukti pic.twitter.com/5I4UHsKnCv
— Sony TV (@SonyTV) February 3, 2019
How do Bachcha and Titli Yadav get their babies to sleep? With this unconventional 'lori' of course! Catch this hilarious moment on #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @MirzaSania @AnamMirza pic.twitter.com/fYyxfTVaj5
— Sony TV (@SonyTV) February 2, 2019
An intriguing story shared by Sania Mirza which you shouldn’t miss for sure! Watch #TheKapilSharmaShow tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @MirzaSania @AnamMirza pic.twitter.com/NNYjX6RfLv
— Sony TV (@SonyTV) February 2, 2019
शो में नीति मोहन के पैरेंट्स भी मौजूद थे. कृष्णा अभिषेक ने नीति के पिता से कहा- "आपने न सिर्फ अपनी बेटियों को पढ़ाया- बढ़ाया बल्कि उन्हें टैलेंटेड भी बनाया. आपकी सभी बेटियां प्रतिभा की धनी हैं." ये सुनकर नीति, शक्ति और मुक्ति भावुक हो गईं. शो के दौरान निहार ने नीति संग अपनी लवस्टोरी और शादी पर भी बात की.
निहार ने कहा, "मेरा एक दोस्त आसमां बैंड का सदस्य था. नीति भी इस बैंड में अपने करियर की शुरुआत में हिस्सा थीं. मैंने अपने दोस्त से कई बार कहा था कि वो नीति से मेरी मुलाकात कराए. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इसके कुछ सालों बाद मेरी और नीति की मुलाकात उसी दोस्त की शादी पर हुई. ये शादी गोवा में हुई थी. वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई थी."
निहार ने आगे कहा, "मैं और नीति मेरे फॉर्महाउस के पास घूम रहे थे और एक पेड़ के नीचे पहुंचने के बाद मैं अपने घुटनों पर बैठ गया और नीति से पूछा कि तू शादी करेगी मुझसे. और उसी समय उस पेड़ से फूलों की बारिश होने लगी. दरअसल मैंने ही ये प्लान किया हुआ था कि उस पेड़ के नीचे पहुंच कर मैं नीति को प्रपोज़ कर दूंगा." निहार ने कपिल के शो पर भी एक घुटने पर बैठकर नीति को प्रपोज़ किया.