scorecardresearch
 

कैंसर पेशंट्स की मदद के लिए नीतू कर रहीं हैं थिएटर

फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा फंडरेजिंग इवेंट्स के जरिए एक गैर सरकारी संस्था कैंसर पेशंट एंड एसोसिएशन की मदद कर रही हैं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा

Advertisement

फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा पिछले कई साल से कैंसर पेशंट एंड एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं, और वह फंडरेजिंग इवेंट्स के जरिए इस गैर सरकारी संस्था की मदद करती हैं. नीतू ने प्ले 'उमरावजान' के अब तक कुल 40 शो किए हैं और इस शो ने खूब वाहवाही भी बटोरी है.

नीतू ने फैसला किया है कि वह कैंसर पेशंट एंड एसोसिएशन के लिए यह शो करेंगी, और जो भी पैसा जुटाएंगी वे इस गैर सरकारी संस्था को देंगी. सूत्रों बताते हैं कि नीतू पिछले छह महीने से कैंसर पेशंट एंड एसोसिएशन के लिए पैसा जमा करने की खातिर 'उमरावजान' के दस से ज्यादा शो कर चुकी हैं.'

नीतू कहती हैं, 'मैं पिछले आठ साल से इस एसोसिएशन से जुड़ी हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं कैंसर पेशंट एंड एसोसिएशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रही हूं. मेरे लिए तो ये लोग (कैंसर पेशंट) रियल फाइटर्स हैं और वे अपनी जिंदगी को पूरे जोश और जुनून के साथ जी रहे है. मैं जब उनके साथ खड़ी होती हूं तो मुझे ईमानदारी, निष्ठा और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.'

Advertisement
Advertisement