कुछ दिन पहले की बात है, रणदीप हुड्डा ने एक फिल्म की थी, जिसमें उन्हें अपने को-स्टार साकिब कुरैशी को लिप किस करना था. उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम भी दिया. फिल्म थी 'बॉम्बे टॉकीज'.
हाल ही में ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा को भी एक फिल्म ऑफर हुई थी, जिसमें उन्हें सनी लियोनी को लिप किस करना था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. उनके पास ऐसा करने की वजह थी. इसलिए फिल्ममेकर ने उनकी बात को कतई दिल पर नहीं लिया.
नीतू बताती हैं, 'मैं इस फिल्म को नहीं कर सकती थी, इसलिए उन्हें इसकी वजह भी बता दी. खास यह कि प्रोड्यूसर ने मेरे इस फैसले का स्वागत भी किया.' शायद यह बात आपको पता होगी कि कुछ साल पहले तक इन दिनों के प्रेम के किस्से खूब पॉपुलर हुआ करते थे, और नीतू को अपने देशी अंदाज के लिए जाना जाता है.