scorecardresearch
 

बेटी रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर को किया बर्थडे विश, बताया आयरन लेडी

मालूम हो कि रिद्धिमा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. वो अपनी मां संग स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अब रिद्धिमा कपूर ने नीतू कपूर को बर्थडे विश किया है.

Advertisement
X
नीतू-रिद्धिमा-रणबीर
नीतू-रिद्धिमा-रणबीर

Advertisement

नीतू कपूर का 8 जुलाई को बर्थडे है. हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी नीतू कपूर को बर्थडे विश किया है. रिद्धिमा ने भाई रणबीर और मां नीतू संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तीनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

बेटी रिद्धिमा ने नीतू कपूर को किया बर्थडे विश

फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी आयरन लेडी. लव यू मां. इसके अलावा रिद्धिमा ने एक पोस्ट और शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- Mom’s bday eve dinner. फोटो में नीतू और रिद्धिमा पोज देती हुई दिख रही हैं.

मालूम हो कि रिद्धिमा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. वो अपनी मां संग स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ऋषि कपूर के जाने के बाद से वो अपनी मां के साथ मजबूती से खड़ी हैं. उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. वो अपनी मां के साथ समय बिता रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Mom’s bday eve dinner ❤️ #dinnerready

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

View this post on Instagram

Happiest bday my Iron Lady I love you so much Ma ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

मुंबई में बिना प्रिस्क्रिप्शन कोरोना टेस्ट की मंजूरी से खुश अनिल कपूर, बताया बेहतरीन कदम

लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया करोड़ों का चूना, केस दर्ज

जब नीतू ने दिया रिद्धिमा को हेयरकट

कुछ समय पहले ही रिद्धिमा कपूर ने अपना न्यू हेयरकट शेयर किया था. रिद्धिमा को ये नया हेयर लुक उनकी मां नीतू ने दिया था. नीतू कपूर अपनी बेटी की हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं. रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर अपना नया लुक शेयर भी किया. अपने न्यू लुक से वो भी काफी खुश दिखीं. अपने नए लुक को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा था- जब आपकी मां हेयरकट में एक्सपर्ट होती हैं. उन्होंने अपने इस नए लुक के लिए मां को शुक्रिया भी बोला था. अपने नए लुक में रिद्धिमा बिल्कुल अपनी मां की परछाई लगीं.

Advertisement
Advertisement