पेरिस में फैमिली के साथ नीतू कपूर ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में ऋषि कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर के साथ कृष्णा राज कपूर पहुंची थी. बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें रिद्धिमा कपूर ने इंस्टा पर शेयर की हैं.
नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा केक लेकर आते दिखाई दे रही है. कैंडिल शेप में बने केक को काटते हुए फैमिली ने जश्न मनाया. इस पार्टी में आलिया भट्ट के आने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन आलिया इस प्राइवेट सेरेमनी में नजर नहीं आईं.
ये बर्थडे सेलिब्रेशन कपूर फैमिली के लिए बेहद खास है क्योंकि सेलिब्रेशन का डबल मौका है. एक तरफ नीतू कपूर का जन्मदिन, दूसरी तरफ संजू का जबरदस्त कामयाबी. संजू में रणबीर कपूर के काम फैंस और सेलेब्स दोनों ने सराहा है. इस फिल्म की कमाई ने कई बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.