बॉलीवुड के सबसे ज्यादा हॉट और पॉपुलर कपल्स में से एक यह जोड़ी अचानक अलग हो गई, जिससे दोनों के फैन्स भी अचंभित रह गए. हालांकि ब्रेकअप की असली वजह भी सामने नहीं आई.
एक तरफ जहां दोनों स्टार्स के परिवारों के बीच आए दिन मुलाकातें हुआ करती थीं, वहीं अचानक हालात इतने खराब हो गए कि रणबीर और कैट ने साथ लिया हुआ अपना शेयर्ड फ्लैट भी खाली कर दिया.
बीते जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस और रणबीर कपूर कि मां नीतू कपूर ने हाल ही में बताया है कि वो अपने बेटे के ब्रेकअप के बारे में क्या सोचती हैं. उन्होंने खुलकर कहा, 'रणबीर और कटरीना मैच्योर हैं और उनकी अपनी अलग-अलग निजी जिंदगी है. मैं इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं. लेकिन मुझे अपने बेटे पर पूरा भरोसा है.'
इससे पहले रणबीर के मॉम-डैड (नीतू और ऋषि कपूर) ने कभी इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था.