scorecardresearch
 

11 महीनों बाद ऋषि कपूर संग भारत लौटकर इमोशनल हुईं नीतू, कही ये बात

नीतू कपूर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अपने पति ऋषि कपूर का साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. वो अपने पति ऋषि कपूर संग मजबूती से खड़ी रहीं. गुरुवार को उन्होंने अपने इस पूरे एक्सपीरियंस पर एक इमोशनल नोट लिखा.

Advertisement
X
नीतू कपूर और ऋषि कपूर
नीतू कपूर और ऋषि कपूर

Advertisement

नीतू कपूर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अपने पति ऋषि कपूर का साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. वो अपने पति ऋषि कपूर संग मजबूती से खड़ी रहीं. गुरुवार को उन्होंने अपने इस पूरे एक्सपीरियंस पर एक इमोशनल नोट लिखा.

नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''पिछले 11 महीने कहां चले गए? बहुत ही लंबा रास्ता था. ये एक ऐसा पेज था जिसने मुझे सिखाया और बहुत बदलाव किए.''

बता दें कि ऋषि कपूर अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कराकर 10 सितंबर को भारत लौटे हैं. एयरपोर्ट पर ऋषि और नीतू दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. कपल पूरे 11 महीने 11 दिनों के बाद वापस भारत लौटे. मुंबई आते ही ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और सभी को भावुक कर दिया. ऋषि के बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता का शानदार स्वागत किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Where did these last 11 months go ?? Was a long road !!! It was a phase that taught and changed me a lot ❤️🏠

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

जब ऋषि न्यूयॉर्क में थे तो भारत को बहुत मिस कर रहे थे. ऋषि कपूर ने यह बताया भी था- 'घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है.  मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है.'

ऋषि ने नीतू की तारीफ करते हुए कहा था- नीतू मेरी ताकत बनी रही हैं, उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाई है. बीमारी से लड़ने में मेरी फैमिली ने मेरी काफी मदद की है.

Advertisement
Advertisement