सफलता कैसे दूसरों को आपकी तारीफ करने पर मजबूर कर देती है, इसका हालिया उदाहरण हैं नीतू सिंह. वह जिसकी वह तारीफ कर रही हैं, वह कोई और नहीं रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं.
जब रणबीर और दीपिका डेट कर रहे थे, तब यही कहा जाता था कि नीतू को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था. यही नहीं, दोनों के बीच दरार आने की एक बड़ी वजह नीतू की यही नापसंदगी बताई जाती थी.
लेकिन वक्त बदल गया. बॉलीवुड में रणबीर अपनी एक्स की तुलना में सफलता की रेस में पीछे हैं. जल्दी ही दोनों फिल्म 'तमाशा' में साथ नजर आने वाले हैं. बस इसी के ट्रेलर को देखकर नीतू को अचानक अपने बेटे के साथ दीपिका की जोड़ी अच्छी लगने लगी है.
आ रही खबरों के अनुसार, नीतू को 'तमाशा' का ट्रेलर खासा पसंद आया है और उनको रणबीर व दीपिका के बीच की केमिस्ट्री भी बेहतरीन लग रही है. यही नहीं, उन्होंने दीपिका के काम की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वक्त के साथ बतौर अभिनेत्री दीपिका काफी मैच्योर हो गई हैं.
हालांकि वह इस सवाल को गोल कर गईं कि रणबीर की जोड़ी दीपिका और कटरीना में से किसके साथ बेहतर लगती है.