scorecardresearch
 

आलिया का ऋषि कपूर के लिए इमोशनल पोस्ट, रणबीर की मां बोलीं- लव यू

नीतू कपूर ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा, लव यू जिस पर आलिया ने भी रिएक्ट करते हुए कहा- सो मच. इन कमेंट्स के बाद फैंस के बीच ये चर्चा जोरों पर है कि आलिया भट्ट की कपूर खानदान के साथ काफी अच्छी केमिस्ट्री है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और नीतू कपूर
आलिया भट्ट और नीतू कपूर

Advertisement

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही बॉलीवुड सकते में हैं. लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के निधन के महज एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. फैंस के साथ ही साथ कई सितारे भी इन स्टार्स को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी ऋषि कपूर के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.

इस पोस्ट पर ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने रिएक्ट किया था. नीतू के रिएक्शन पर आलिया ने भी प्रतिक्रिया दी थी जिससे दोनों की बॉन्डिंग के बारे में साफ पता चलता है. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

आलिया ने ऋषि कपूर के निधन पर लिखा था ये पोस्ट

Advertisement

आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा था, मैं क्या कहूं, इस खूबसूरत इंसान के बारे में. जो मेरी जिंदगी में इतना प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज हर कोई लेजेंड ऋषि कपूर के बारे में बात कर रहा है. हालांकि मैं उन्हें काफी पहले से जानती हूं लेकिन पिछले दो सालों में मैं उन्हें एक दोस्त, एक चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, लीडर, एक स्टोरीटेलर, ट्वीटर को लेकर पैशनेट शख्स और एक बेहतरीन पिता के तौर पर जानती थी.

View this post on Instagram

beautiful boys 🤍

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया ने आगे लिखा इन दो सालों में मैंने उनसे जो प्यार पाया है उसे मैं ताउम्र याद रखूंगीं. मैं यूनिवर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे उन्हें जानने का मौका मिला. आज कई लोग कह सकते हैं कि वे एक परिवार की तरह थे. क्योंकि वे आपको ऐसा ही महसूस कराते थे. लव यू ऋषि अंकल. आपको मैं हमेशा याद रखूंगीं. शुक्रिया आपका.

नीतू कपूर ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा, लव यू जिस पर आलिया ने भी रिएक्ट करते हुए कहा- सो मच. इन कमेंट्स के बाद फैंस के बीच ये चर्चा जोरों पर है कि आलिया भट्ट की कपूर खानदान के साथ काफी बेहतर केमिस्ट्री होती जा रही है.

Advertisement
Advertisement