एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद से उनका परिवार उन्हें रोज याद भी करता है, और उनको याद कर इमोशनल पोस्ट भी लिखता है. अभी तक उनकी बेटी ऋद्धिमा कपूर ने कई मौकों पर अपने पिता को याद भी किया है और उनकी कई थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं. अब नीतू कपूर भी अपने पति को याद कर भावुक हुई हैं. नीतू कपूर ने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है.
ऋषि की याद में नीतू की पोस्ट
नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर ऋषि संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में ऋषि सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं नीतू किसी दूसरे ही ख्यालों में खोई दिख रही हैं. उस फोटो के साथ नीतू कपूर ने सभी को बड़ी सीख दी है. उन्होंने सभी से अपने करीबियों का आदर करने की बात कही है.
नीतू लिखती हैं- हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई युद्ध तो चलता ही रहता है. आपके पास बड़ा घर हो, सभी सुविधाएं हो, लेकिन फिर भी आप दुखी हो सकते हैं. लेकिन क्या पता आपके पास ऐसा कुछ भी ना हो और आप फिर भी मुस्कुरा रहे हो, आप फिर भी खुश हो. सभी को मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए और हमेशा बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए. हमेशा याद रखें कि आपके करीबी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं.
View this post on Instagram
कैसी है नीतू की तबीयत?
नीतू कपूर की ये पोस्ट काफी गहरी है और उनके मन में चल रही बातों को भी बयां कर रही है. नीतू सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं लिखती हैं, ऐसे में उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है. हर कोई एक्ट्रेस की दी गई इस सीख को समझ भी रहा है और इस पर अमल करने की कोशिश भी कर रहा है. वैसे कुछ समय पहले इंस्टाग्राम लाइव पर एक फैन ने ऋद्धिमा कपूर से उनकी मां की सेहत को लेकर सवाल पूछा था. तब ऋद्धिमा ने कहा था कि दोनों एक दूसरे की ताकत हैं और नीतू कपूर की तबीयत भी सही है.
सेना के जवानों से मिलने के बाद सुशांत के पटना वाले घर पहुंचे नाना पाटेकर
सीरियल ये जादू है जिन्न का में होने जा रही है श्रुति शर्मा की एंट्री, इस किरदार में आएंगी नजर
मालूम हो कि ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हो गया था. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. लेकिन बाद में वो सभी को अलविदा कह चले गए. ऋषि के जाने के बाद पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.