scorecardresearch
 

स्मार्टफोन के दौर में नीतू का 'दर्द', लिखा -शादी के 38 साल बाद यही होता है

Neetu kapoor shares the picture of rishi kapoor and stating the modern day problem नीतू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - लंच डेट. शादी के 38 साल बाद यही होता है. पति फोन पर हैं और मैं सेल्फियां खींच रही हूं.

Advertisement
X
नीतू कपूर और ऋषि कपूर (Photo इंस्टाग्राम)
नीतू कपूर और ऋषि कपूर (Photo इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर फिलहाल अमेरिका में है. न्यूयॉर्क में ऋषि अपनी बीमारी की इलाज करा रहे है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नीतू ने हाल ही में एक फोटो साझा की है, जिसे मॉर्डन दौर की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक भी समझा जाता है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लंच डेट. शादी के 38 साल बाद यही होता है. पति फोन पर हैं और मैं सेल्फियां खींच रही हूं."  इस तस्वीर में ऋषि पत्नी के साथ होने के बावजूद अपने फोन पर काफी बिज़ी नज़र आ रहे हैं.

पिछले दिनों आशा भोंसले ने भी ट्विटर पर ऐसी ही एक ग्रुप फोटो साझा थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि किस तरह स्मार्टफोन के दौर में लोग एक दूसरे के साथ होकर भी साथ नहीं हैं. उस तस्वीर में आशा के साथ नजर आ रहे तमाम लोग अपने अपने स्मार्टफोन्स में बिज़ी थे.  

Advertisement

अब नीतू ने भी नए दौर के अकेलेपन का अपनी तरह से जिक्र किया है. वैसे नीतू सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें चर्चा में भी आ चुकी हैं. हाल ही में नए साल के सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, "हैप्पी 2019, इस साल कोई रिजॉल्यूशन नहीं, बस सबके लिए दुआएं. उम्मीद करती हूं कि इस साल प्रदूषण और ट्रैफिक कम होगा. उम्मीद है कि कैंसर आने वाले दिनों में केवल एक जोडियक साइन तक ही सीमित होगा. कोई नफरत न हो, गरीबी कम हो. सबको प्यार और सबसे जरूरी - अच्छा स्वास्थ्य." आलिया की मौजूदगी की वजह से इन तस्वीरों की खूब चर्चा हुई थी.

तस्वीरों में ऋषि और नीतू,  रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और रिद्धिमा कपूर की फैमिली के साथ समय बिताते हुए नज़र आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Happy 2019 🎈 no resolutions only wishes this year !!! Less pollution traffic!! Hope in future cancer is only a zodiac sign !!! No hatred less poverty loads of love togetherness happiness n most imp. Good health ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Advertisement

Happy 🎂 to my Friend Philosopher an Guide ❤️ loads of love and duas ❤️ #lovehim #bestintheworld #wise happy birthday @rimosky ❤️😘

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Amazing Anupam 😍 ❤️#laughter #lovlyevening#superperson

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Nature teaches us to appreciate 🌸🌼🌺 #flowers #beautiful#happycolors #❤️🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि कपूर, नीतू के साथ काफी दिनों से अमेरिका में ही हैं. वे पिछले साल 29 सितंबर को अमेरिका रवाना हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था "सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मैं अपने चाहने वालों से गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह के कयास न लगाएं. आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं जल्द वापस आऊंगा."

ऋषि अमेरिका में इलाज की वजह से मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे. रणबीर भी कई बार पापा से मिलने अमेरिका जा चुके हैं. ऋषि ने अब तक कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनकी 2018 में तीन फिल्में रिलीज़ हुई थीं.

Advertisement

वे उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉटआउट में अमिताभ बच्चन के साथ दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क और लीना यादव की फिल्म राजमा चावल में भी काम किया था. मुल्क अपने पॉलिटिकल कंटेंट के कारण काफी चर्चा में रही थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी.

Advertisement
Advertisement