बॉलीवुड के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर फिलहाल अमेरिका में है. न्यूयॉर्क में ऋषि अपनी बीमारी की इलाज करा रहे है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नीतू ने हाल ही में एक फोटो साझा की है, जिसे मॉर्डन दौर की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक भी समझा जाता है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लंच डेट. शादी के 38 साल बाद यही होता है. पति फोन पर हैं और मैं सेल्फियां खींच रही हूं." इस तस्वीर में ऋषि पत्नी के साथ होने के बावजूद अपने फोन पर काफी बिज़ी नज़र आ रहे हैं.
पिछले दिनों आशा भोंसले ने भी ट्विटर पर ऐसी ही एक ग्रुप फोटो साझा थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि किस तरह स्मार्टफोन के दौर में लोग एक दूसरे के साथ होकर भी साथ नहीं हैं. उस तस्वीर में आशा के साथ नजर आ रहे तमाम लोग अपने अपने स्मार्टफोन्स में बिज़ी थे.
अब नीतू ने भी नए दौर के अकेलेपन का अपनी तरह से जिक्र किया है. वैसे नीतू सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें चर्चा में भी आ चुकी हैं. हाल ही में नए साल के सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, "हैप्पी 2019, इस साल कोई रिजॉल्यूशन नहीं, बस सबके लिए दुआएं. उम्मीद करती हूं कि इस साल प्रदूषण और ट्रैफिक कम होगा. उम्मीद है कि कैंसर आने वाले दिनों में केवल एक जोडियक साइन तक ही सीमित होगा. कोई नफरत न हो, गरीबी कम हो. सबको प्यार और सबसे जरूरी - अच्छा स्वास्थ्य." आलिया की मौजूदगी की वजह से इन तस्वीरों की खूब चर्चा हुई थी.
तस्वीरों में ऋषि और नीतू, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और रिद्धिमा कपूर की फैमिली के साथ समय बिताते हुए नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Nature teaches us to appreciate 🌸🌼🌺 #flowers #beautiful#happycolors #❤️🤗
ऋषि कपूर, नीतू के साथ काफी दिनों से अमेरिका में ही हैं. वे पिछले साल 29 सितंबर को अमेरिका रवाना हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था "सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मैं अपने चाहने वालों से गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह के कयास न लगाएं. आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं जल्द वापस आऊंगा."
ऋषि अमेरिका में इलाज की वजह से मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे. रणबीर भी कई बार पापा से मिलने अमेरिका जा चुके हैं. ऋषि ने अब तक कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनकी 2018 में तीन फिल्में रिलीज़ हुई थीं.
वे उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉटआउट में अमिताभ बच्चन के साथ दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क और लीना यादव की फिल्म राजमा चावल में भी काम किया था. मुल्क अपने पॉलिटिकल कंटेंट के कारण काफी चर्चा में रही थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी.