scorecardresearch
 

आलिया भट्ट संग नीतू कपूर ने शेयर की न्यू ईयर फोटो, दिखी बॉन्डिंग

Alia Bhatt ने नया साल कपूर फैमिली संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें कपूर फैमिली संग आलिया अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट अपनी मां, नीतू कपूर और रणबीर के साथ
आलिया भट्ट अपनी मां, नीतू कपूर और रणबीर के साथ

Advertisement

साल 2018 से ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में हैं. दोनों 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं और इस दौरान दोनों के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे के परिवार में काफी घुल मिल गए हैं. आलिया ने नया साल भी कपूर फैमिली के साथ ही न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें आलिया अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं.

नीतू कपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ज्यादातर तस्वीरों में उनकी ग्रैंडडॉटर समारा नजर आ रही हैं. इनमें से एक तस्वीर ग्रुप फोटो है जिसमें कपूर फैमिली संग आलिया भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में सभी मस्ती के मूड में हैं और फनी पोज दे रहे हैं. तस्वीर में नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर और भारत साहनी हैं. नीतू ने कैप्शन में लिखा है कि सभी हॉर्टबीट्स इसी में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

All the heartbeats in these 💗💓💗💓

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

आलिया भी फोटो में कमेंट करने से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने तस्वीर पर ढेर सारे किसेस और दिल भेजे. इसपर उन्हें रिद्धिमा का प्यार भरा रिप्लाए भी मिला. इतना ही नहीं इसी के नीचे सोनी राजदान ने भी कमेंट किया और लिखा अमूल्य मोमेंट्स.

View this post on Instagram

Happy 2019 🎈 no resolutions only wishes this year !!! Less pollution traffic!! Hope in future cancer is only a zodiac sign !!! No hatred less poverty loads of love togetherness happiness n most imp. Good health ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

फिल्मों की बात करें तो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में दोनों पहली दफा साथ में एक्टिंग करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. अगैल महीने रणवीर सिंह संग आलिया की फिल्म गली बॉय रिलीज होगी. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.

View this post on Instagram

One freezingggg evening in NYC 😬❄️❄️❄️

Advertisement

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

Advertisement
Advertisement