दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के चले जाने के बाद मानों जैसे कपूर खानदान की रौनक ही चली गई. ऋषि के निधन से कपूर खानदान काफी दुखी है. उन्हें सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं उनकी वाइफ और एक्ट्रेस नीतू कपूर. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर ऋषि संग तस्वीर शेयर कर रही हैं और उनके संग जुड़ी अपनी यादें ताजा कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की है.
फैमिली फोटो में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. नीतू और ऋषि का हाथ थामे हुए बीच में रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा साहनी भी नजर आ रही हैं. ये एक कम्पलीट फैमिली पिच्चर है जो नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- कैसे मैं ये मन्नत मांगू की ये तस्वीर इसी तरह हमेशा संपूर्ण रहे.
View this post on Instagram
जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत
Ramayana 18th may update: अयोध्या वापस नहीं लौटे राम-सीता, राजा दशरथ का हुआ निधन
ऋषि के निधन के बाद नीतू कपूर टूट गई हैं और काफी मायूस हैं. उन्होंने इससे पहले ऋषि कपूर की एक जॉयफुल फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- हमरी कहानी का अंत हो गया. इसके अलावा उन्होंने ऋषि कपूर की अच्छी देखरेख के लिए अंबानी परिवार और रिलायंस हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा किया था.
बुरी तरह टूट गया सिनेमा प्रेमियों का दिल
बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर सबसे पहले उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन ने साझा की. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड सदमें में चला गया. उनके निधन के एक दिन पहले ही एक्टर इरफान खान का निधन हुआ था. ऐसे में ऋषि कपूर के चले जाने से सिनेमा प्रेमियों का दिल बुरी तरह से टूट गया.