scorecardresearch
 

नीतू कपूर ने ऋषि की फोटो शेयर करते हुए कहा- हमारी कहानी खत्म

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. पति के अचानक दुनिया को छोड़ जाने का दुख नीतू सिंह को बहुत है. दोनों का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और नीतू कपूर
ऋषि कपूर और नीतू कपूर

Advertisement

बॉलीवुड लेजेंड ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके यूं अचानक चले जाने पर फैन्स और करीबियों को विश्वास नहीं हो रहा है. उनकी मौत के बाद कपूर परिवार में मातम छाया हुआ है. परिवार के सदस्य उनकी यादों में खोए हैं. कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड के स्टार्स में भी शोक का माहौल है. सभी ऋषि के साथ गुजारे लम्हों को याद कर रहे हैं.

नीतू ने शेयर की ऋषि की फोटो

एक्ट्रेस नीतू कपूर आखिरी समय तक पति ऋषि कपूर के साथ रहीं. ऋषि के जाने का उन्हें बहुत दुख है और वो उन्हें बहुत मिस भी कर रही हैं. अब नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर एक पुरानी फोटो शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा है. उन्होंने ऋषि कपूर की एक हंसमुख फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी कहानी का अंत.'

Advertisement

View this post on Instagram

End of our story ❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. पति के अचानक दुनिया को छोड़ जाने का दुख नीतू कपूर को बहुत है. दोनों का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था. नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच टकरार हुई और फिर वो प्यार में बदल गई. दोनों के बीच अटूट रिश्ता था. नीतू ने हर मुश्किल और खुशी के समय में ऋषि का साथ दिया और अब जब ऋषि दुनिया में नहीं हैं, तो ये समय उनके लिए काफी भारी है.

ऋषि कपूर पिछले दो सालों से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रहे थे. उन्होंने लगभग सालभर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया था. इसके बाद वे बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए उत्सुक थे. हालांकि सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें 29 अप्रैल की रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement
Advertisement