scorecardresearch
 

'बेटे रणबीर की Sanju देखकर रो देंगी नीतू कपूर'- शबाना आजमी

आमिर खान के बाद शबाना आजमी ने भी की संजू की तारीफ. जानें ऋषि‍ कपूर को ट्वीट कर रणबीर के बारे में शबाना आजमी ने क्या कहा?

Advertisement
X
रणबीर कपूर और नीतू कपूर
रणबीर कपूर और नीतू कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर का शानदार अभिनय देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हैं. शबाना ने शुक्रवार को ट्वीट कर रणबीर की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर से कहा-'आपको उस (रणबीर) पर बहुत गर्व होगा और नीतू तो खुशी से रो देंगी.'

'संजू' देखकर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया

शबाना ने ट्वीट में लिखा; 'ऋषि कपूर, 'संजू' में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है. शाबाश.'

उन्होंने कहा, 'उनके किरदार को विक्की कौशल का बखूबी साथ मिला है.'

इस पर ऋषि ने जवाब दिया, 'धन्यवाद, हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है. मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा.'

शबाना ने इस पर कहा, "आपको उस (रणबीर) पर बहुत गर्व होगा और नीतू तो खुशी से रो देंगी.'

25 साल पहले सलमान, सैफ और अक्षय ने किया था Sanju का 'प्रमोशन'

Advertisement

बता दें ना सिर्फ शबाना आजमी जैसी एक्ट्रेस बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स 29 जून को रिलीज हुई संजू में रणबीर के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे. आमिर खान जैसे एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया."

फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा, परेश रावल और जिम सर्ब जैसे कलाकार भी हैं.

Advertisement
Advertisement