बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया की बेटी हाल ही में एक साल की हुई हैं. इस दौरान नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी पोस्ट की. वहीं नेहा ने अब कहा है कि जब वे प्रेग्नेंट थीं तब बॉलीवुड ने उनसे एकदम से मुंह फेर लिया. साथ ही नेहा ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद उनको बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा.
पिंकविला के मुताबिक नेहा ने कहा, 'पहली बात कि मुझे पता है कि काम आपके पास चलकर नहीं आता. दूसरी बात जब आप मां बनते हैं तो ये एक धारणा होती है. मैंने प्रेग्नेंसी से पहले 'तुम्हारी सुलु' फिल्म की थी. इसके लिए मैंने पुरस्कार भी जीता. लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद मुझे फिल्मों से जुड़ा कोई ऑफर नहीं मिला. फिलहाल मेरी एक वेब शो को लेकर बातचीत जारी है. देखते हैं आगे क्या होता है.'
View this post on Instagram
Guru ‘Mehr’ Karein ... #satnamwaheguru #darbarsahib #goldentemple 😇
इसके साथ ही नेहा धूपिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपने शरीर को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करती थीं, लेकिन दूसरों के कारण उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. नेहा ने बताया कि एक महिला पत्रकार ने उनके वजन पर टिप्पणी की थी, जिस पर बाद में जवाब दिया था.
बेटी का पहला बर्थडे
बता दें कि नेता ने मई 2018 में अंगद बेदी के साथ शादी की थी. जिसके बाद नवंबर 2018 ने उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा. एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति एक्टर अंगद बेदी ने हाल ही में अपनी बेटी मेहर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान अंगद और नेहा अपनी बेटी के साथ पंजाब के अमृतसर गए. जहां उन्होंने अमृतसर में बने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका.