एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति एक्टर अंगद बेदी ने हाल ही में अपनी बेटी मेहर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान अंगद और नेहा अपनी बेटी के साथ पंजाब के अमृतसर गए. जहां उन्होंने अमृतसर में बने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका.
गोल्डन टेंपल जाने के साथ मेहर के दादा बिशन सिंह बेदी की पैतृक हवेली का दौरा भी सभी ने किया. इन लम्हों की फोटोज भी अब सामने आ गई है. नेहा धूपिया ने अपनी पति और बेटे के साथ गोल्डन टेंपल की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं. इस पोस्ट के साथ नेहा ने लिखा है, 'गुरु मेहर करें.'
Guru ‘Mehr’ Karein ... #satnamwaheguru #darbarsahib #goldentemple 😇 pic.twitter.com/Vpo3zP5CVs
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 20, 2019
अंगद बेदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें उन्होंने मेहर को गोल्डन टेंपल के आगे अपने गोद में लिया हुआ है.
Mehr turns 1. Thank you for the blessings #goldentemple #Amritsar @NehaDhupia @BishanBedi pic.twitter.com/gGKGnQWIcG
— Arvind Vashishthh (@Imangadbedi) November 20, 2019
वहीं नेहा और अंगद अपनी बेटी के साथ बिशन सिंह बेदी की पैतृक हवेली भी गए. बिशन सिंह बेदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में उनकी पुरानी हवेली नजर आ रही है. साथ ही तस्वीरों में अंगद और नेहा अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं.
MEHR seems to approve of her presence in the dilapidated ‘Haveli’ of her Great GrandParents..Maybe the renovation of the Old Relic is around the corner..!! Thx Fellas for visiting my Birth Place..Guru MEHR Kareh..Love All Always..Hope U all left behind yur Youthful Energies..!! pic.twitter.com/LUUAiL5LxT
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 20, 2019
This one is wholeheartedly appreciated by MEHR..ever so Lovingly...!! GodBless All Always..!! pic.twitter.com/wJ1BasOrfP
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 20, 2019
इससे पहले नेहा और अंगद कई बार अपनी बेटी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. नेहा और अंगद ने मई 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. वहीं 18 नवंबर 2018 को कपल ने बेटी को जन्म दिया.