तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोपों के बाद भारत में मीटू कैंपेन की शुरूआत हुई. पॉलिटिक्स, बॉलीवुड और मीडिया के कई नामी गिरामी सितारों पर आरोप लगे थे. हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक इंटरव्यू में मीटू कैंपेन को लेकर अपना बयान दिया था. इस बयान को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. दीपिका से लेकर आलिया तक ने उनके बयान को गलत बताया था. अब नेहा धूपिया रानी के सपोर्ट में आ गई हैं.
नेहा ने कहा, 'ये एकदम सही है कि महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर इतना स्ट्रॉन्ग होना चाहिए कि वे अपने साथ होते गलत बिहेवियर को कभी बर्दाशत न करें. मुझे लगता है कि कोशिश इस बात की भी होनी चाहिए कि महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों का सामना ही न करना पड़े.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Stealing our Hearts ❤❤❤ #nofilter #nehadhupia #maam #love #officialnehadhupiafanclub #fanforlife
View this post on Instagram
क्या कहा था रानी ने?
रानी ने कहा था, 'मुझे लगता है कि एक औरत के तौर पर आपको अंदर से मजबूत होना चाहिए. लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए. आपको ये विश्वास होना चाहिए कि आप इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि अगर किसी असहज कर देने वाली परिस्थिति में फंसते भी हैं तो आप उसका हिम्मत से सामना कर सकें. मेरे ख्याल से हर औरत को अपने आपको बचाने और सुरक्षित करने की हिम्मत होनी चाहिए. हर किसी को अपने आप की ज़िम्मेदारी लेनी होती हैं. '
रानी के इस बयान पर दीपिका पादुकोण ने कहा था, 'कई महिलाएं हैं जो शारीरिक तौर पर इतनी मजबूत नहीं होती हैं कि अपनी सुरक्षा कर सकें, इसके अलावा कई घटनाएं छोटी बच्चियों के साथ भी होती हैं.' सोशल मीडिया पर भी रानी के कमेंट को लेकर ट्रोल किया गया था. हालांकि रानी के बयान को अब नेहा धूपिया का सपोर्ट मिला है.