scorecardresearch
 

टॉयलेट में बेटी को कराया था ब्रेस्टफीड, नेहा धूपिया ने किया खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने साथ हुए एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने टॉयलेट में बैठकर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड करने का जिक्र किया.

Advertisement
X
नेहा धूपिया अपनी बेटी के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)
नेहा धूपिया अपनी बेटी के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)

Advertisement

इन दिनों कई सेलिब्रिटीज पब्ल‍िक प्लेस में ब्रेस्टफीड को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने साथ हुए एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने टॉयलेट में बैठकर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड करने का जिक्र किया.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया, "मैंने एयरप्लेन के टॉयलेट, पेड़ के पीछे, कार के अंदर, क्लोजअप के लिए चेहरे के सामने कैमरा के साथ अपनी बेटी मेहर को ब्रेस्टफीड कराया है. लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने के लिए बेहतर जगह चाहिए. मैं क्यों अपने बच्चे को टॉयलेट के अंदर खाना दूं."

उन्होंने आगे कहा, "ब्रेस्टफीडिंग बच्चों को हेल्दी रखने का सबसे सेहतमंद जरिया है लेकिन लोगों को किसी के लिए जजमेंटल नहीं होना क्योंकि हर महिला या कहें मां के लिए परिस्थ‍ितियां अलग-अलग हो सकती है."

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @world_of_born with @get_repost ・・・ F R E E D O M T O F E E D •• Last Friday I was attending this beautiful and powerful event #freedomtofeed organised by @nehadhupia and @mommynetwork 🥰 I strongly support the #freedomtofeed movement as I feel women need more support and care when it comes to breastfeeding. And while I was feeding my baby in this room filled with these inspiring women @pragyadav @sakpataudi @nehadhupia @pooja_and_norah @bombaykidscompany @tarasharmasaluja @kiddiegram {and so many more} who had all gathered together for #freedomtofeed I felt much stronger... Nursing my 2 months old at the same time that I am running a company and having to take care of a 3 years old is surely the most challenging and exhausting experience of my life and there are days where I’m doubting myself and worrying about how this is even possible.... and yes among all the joy and the love there has been lots of tears too... Yet am so lucky and grateful that I have an incredible husband @salilawchat who is the most amazing dad, pampers me, cooks every night and actively participates and shares all the kids related tasks... We definitely need more of him. Please support @nehadhupia #freedomtofeed campaign ❤️ •• 📷 @nitisharoraofficial

Advertisement

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

ब्रेस्टफीड के इस कैंपेन से जुड़ी हैं नेहा-

नेहा धूपिया ने हाल ही में #freedomtofeed कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन के जरिए वे पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को, बच्चों को खिलाने-पिलाने के सही तरीकों के प्रति जागरुक कर रही हैं. उनके इस कैंपेन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

10 महीने की हुईं नेहा-अंगद की बेटी मेहर, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नेहा ने पिछले साल नवंबर 2018 में अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था. अब कुछ ही दिनों में मेहर एक साल की हो जाएगी. पिछले दिनों नेहा और उनके पति एक्टर अंगद बेदी की वेकेशन तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. दोनों ने आस्ट्रिया में अच्छा समय बिताया. नेहा ने सोशल मीडिया पर इस हॉलीडे की तस्वीरें भी साझा की थी.

Advertisement
Advertisement