एक्ट्रेस नेहा धूपिया आजकल बड़े पर्दे से जरूर दूर हैं लेकिन उनकी बेटी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. नेहा ने लॉकडाउन के बीच अपनी बेटी मेहर संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. वो सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट फोटो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस खुद भी अपनी बेटी संग खूब मस्ती करती हैं. अब नेहा ने अपनी बेटी की एक और फोटो शेयर की है जो इस समय खूब पसंद की जा रही है.
नेहा ने शेयर की बेटी की क्यूट फोटो
नेहा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी बेटी मेहर अब 19 महीने की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपनी बेटी की एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में मेहर ने वाइट टॉप पहन रखा है. उन्होंने सिर पर एक क्यूट मास्क भी लगा रखा है. अब जितनी खूबसूरत ये फोटो है, उतना ही खूबसूरत है नेहा का कैप्शन. नेहा फोटो के साथ लिखती हैं- आज हमारी बेबी गर्ल 19 महीने की हो गई, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे.
वैसे इस मौके पर अंगद बेदी ने भी बेटी संग क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में अंगद ने अपनी बेटी को गोद में उठा रखा है. इस फोटो को शेयर करते हुए अंगद कहते हैं- 19 महीने की हो गई हमारी बेटी, वाहेगुरु मेहर करे. इस समय मेहर की दोनों ही फोटो वायरल हैं और इस जबरदस्त बॉन्डिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
2018 में हुई नेहा-अंगद की शादी
नेहा धूपिया ने साल 2018 में अंगद बेदी संग शादी की थी. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को भी काफी लाइक मिलते हैं.