नेहा धूपिया अक्सर बेटी मेहर के साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने मेहर के 20 महीने के होने पर वीडियोज शेयर किए हैं. वहीं नेहा के पति एक्टर अंगद बेदी ने भी बेटी के 20 महीने के होने पर खुशी जताई है. दोनों सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियोज शेयर किए हैं.
वीडियो में मेहर रेनकोट पहने और छतरी लिए बारिश के पानी में खेलती नजर आ रही हैं. हालांकि इनमें मेहर का चेहरा नहीं देखा जा सकता लेकिन उनके छोटे छोटे कदम प्यारे लग रहे हैं. नेहा ने वीडियोज साझा करते हुए लिखा- 'हमारी छोटी तूफान...20 महीने की हुई आज...हम तुमसे बहुत प्यार करती हैं हमारी बदमाश'. वहीं अंगद ने भी वीडियो शेयर कर लिखा- 'सानु की....अप्पन चल्ले जी!!!सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है. हमारी बदमाश 20 महीने की हो गई है.'. दोनों के प्यारे वीडियोज फैंस को पसंद आ रहे हैं.
View this post on Instagram
Our little storm ⛈... #20monthsold today ❤️ we love you our naughtooooo 😍😍😍 @mehrdhupiabedi
पिछले महीने अंगद ने शेयर की थी फोटो
नेहा और अंगद दोनों ही आए दिन मेहर के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. पिछले महीने जब मेहर 19 महीने की हुई तो अंगद ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी जिसमें वे मेहर को कंधों पर उठाए नजर आए थे. वहीं बेटी के 16 महीने होने पर नेहा ने उसके चलने की खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी.
View this post on Instagram
सुशांत की आत्मा से हुई मेरी बात- शख्स ने किया दावा, वीडियो वायरल
जब सुशांत ने किया था शादी के लिए अंकिता को प्रपोज, पुराना वीडियो वायरल
नेहा कई बार पिता-बेटी की मस्ती भी फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं. बता दें नेहा और अंगद ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. यह खबर फैंस के लिए चौंकाने वाली थी. नवंबर 2018 में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया.