साल 2018 में नेहा धूपिया ने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी संग शादी की थी. इस शादी से उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम मेहर रखा है. हाल ही में बेटी के 8 महीने पूरे होने पर नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी. अब नेहा ने बताया है कि कैसे दो फ्लाइट्स मिस होने के बाद अपनी 8 महीने की बेटी के साथ उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नेहा ने ट्विटर पर लिखा- ''दो फ्लाइट्स मिस हो गईं और साथ में 8 महीने का बेबी. 2 ट्रैफिक से भरे हुए शहर. आधे दिन लेट हो गई और अब फाइनली 3 बजे सुबह घर पहुंची हूं.''
2 missed flights... and 8 month old baby... 2 traffucked cities ... 1/2 a days delay later ... we are finally home at 3 am! Phew!
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 25, 2019
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर नेहा ने करगिल विजय दिवस के मौके पर एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''करगिल में लाइन ऑफ कंट्रोल पर समय बिताने का मौका मिला था. मैं उन जवानों को सलाम करती हूं जो अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी रक्षा करते हैं. वे लगातार, कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं ताकि हम लोग सुरक्षित रह सकें.''
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा धूपिया ने 10 मई, 2018 को अंगद बेदी से शादी रचा सभी को चौंका दिया था. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी के बाद से दोनों की शानदार केमिस्ट्री कई सारे इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 में नेहा धूपिया, लस्ट स्टोरीज और हैलिकॉप्टर ईला में नजर आई थीं. इसके अलावा BFFs with Vogue नाम से उनका चैट शो भी काफी फेमस हुआ था. इस शो में कई बड़े सेलिब्रिटीज ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में रोचक किस्से शेयर किए थे. फिलहाल नेहा की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.