scorecardresearch
 

बेटी के साथ फंसीं नेहा धूपिया, दो बार फ्लाइट छूटने से हुईं परेशान

नेहा धूपिया हाल ही में सफर पर थीं. इस दौरान दो बार उनकी फ्लाइट छूट गई जिस वजह से उन्हें घर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके साथ 8 महीने की बेटी मेहर भी थीं.

Advertisement
X
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया

Advertisement

साल 2018 में नेहा धूपिया ने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी संग शादी की थी. इस शादी से उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम मेहर रखा है. हाल ही में बेटी के 8 महीने पूरे होने पर नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी. अब नेहा ने बताया है कि कैसे दो फ्लाइट्स मिस होने के बाद अपनी 8 महीने की बेटी के साथ उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नेहा ने ट्विटर पर लिखा- ''दो फ्लाइट्स मिस हो गईं और साथ में 8 महीने का बेबी. 2 ट्रैफिक से भरे हुए शहर. आधे दिन लेट हो गई और अब फाइनली 3 बजे सुबह घर पहुंची हूं.''

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर नेहा ने करगिल विजय दिवस के मौके पर एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''करगिल में लाइन ऑफ कंट्रोल पर समय बिताने का मौका मिला था. मैं उन जवानों को सलाम करती हूं जो अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी रक्षा करते हैं. वे लगातार, कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं ताकि हम लोग सुरक्षित रह सकें.''

Advertisement

View this post on Instagram

#Throwback to my time spent in #kargil and at the #linecontrol... we salute our men in uniform who have laid down their lives to protect us and our nation and to the ones who work endlessly in the most extreme conditions just so that each one of us is safe everyday. . . #Jaihind #KargilVijayDiwas

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

बता दें कि नेहा धूपिया ने 10 मई, 2018 को अंगद बेदी से शादी रचा सभी को चौंका दिया था. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी के बाद से दोनों की शानदार केमिस्ट्री कई सारे इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 में नेहा धूपिया, लस्ट स्टोरीज और हैलिकॉप्टर ईला में नजर आई थीं. इसके अलावा BFFs with Vogue नाम से उनका चैट शो भी काफी फेमस हुआ था. इस शो में कई बड़े सेलिब्रिटीज ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में रोचक किस्से शेयर किए थे. फिलहाल नेहा की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.

Advertisement
Advertisement