नेहा धूपिया बॉलीवुड की उन हीरोइनों में से हैं, जिन्हें स्टाइल के लिए पहचाना जाता है. यही नहीं, वे फिल्मों में अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन करने या खुद ही खरीदने जैसे काम भी कर लेती हैं. उनकी अगली फिल्म 'संता बंता प्रा. लि.' में नेहा धूपिया ने कुछ ऐसा ही किया है.
नेहा को फिल्म के एक काफी जरूरी सीन में बिकिनी पहननी थी. इस सीन के लिए उन्होंने खुद अपने लिए शॉपिंग की और अपने लिए बिकिनी को चुना. वे फिल्म की स्टाइलिस्ट के साथ इस शॉपिंग के लिए गई थीं. वे कुछ घंटों तक फिजी के बाजार में घूमती रही और बिकिनी की खोज करती रहीं.
अब खबर है कि उन्होंने इस बिकिनी को अपने पर्सनल कलेक्शन में शामिल कर लिया है.