फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया बुधवार से आयोजित होने वाले विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू)में जलवे बिखेरेंगी. उन्हें यहां ऑटम-विंटर के लाइव ट्वीट के लिए चुना गया है. नेहा दूसरी बार इसका हिस्सा बन रही हैं.
पांच दिवसीय फैशन आयोजन के दौरान पूर्व मिस इंडिया नेहा एक्शन दृश्यों, तस्वीरों, रैंप समीक्षाओं और अन्य चीजों में भाग लेंगी.
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा,'एक सच्ची फैशन प्रेमी होने की वजह से मैं एक बार फिर विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में शामिल होने और उसके बारे में ट्वीट करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ. मैं अपने पसंदीदा डिजाइनरों के शो में शामिल होऊँगी और मुझे फैशन वीक में समय बिताने का इंतजार है.
'राजधानी के प्रगति मैदान में होने वाले फैशन उत्सव की शुरुआत तरुण तहिलियानी के वस्त्र संग्रह से होनी है. इसके अलावा 118 अन्य फैशन डिजाइनर रैंप और प्रदर्शनी के जरिए अपने वस्त्र संग्रह पेश करेंगे.