पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 2004 में आई अपनी फिल्म 'जूली' के सीक्वल का ऑफर ठुकरा दिया है. नेहा धूपिया ने फिल्म 'जूली' में वेश्या का रोल प्ले किया था.
नेहा ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'हां, मुझे 'जूली
2' का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया, क्योंकि इस समय मैं इस तरह के रोल नहीं करना चाहती हूं. '
बिकिनी पहन गर्मी की छुट्टी कर रही नेहा धूपिया
नेहा जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' में नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि वह अलग-अलग तरह के सिनेमा के
साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं. नेहा ने कहा, 'जब मैंने 'जूली' में काम किया था, तब मैं वह फिल्म करना चाहती थी,
लेकिन इस समय इस तरह के रोल में मेरा कोई इंट्रेस्ट नहीं है.'
इंडिया ब्राइडल वीकः रैंप पर उतरे नेहा धूपिया और अनिल कपूर
नेहा ने 2013 में पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया
था. एक्टर जिम्मी शेरगिल के साथ वह पंजाबी फिल्म 'रंगीले' में नजर आईं थीं. बॉलीवुड की बात करें तो नेहा, करन जोहर की
फिल्म 'उंगली' में नजर आएंगी. इसलिए नेहा को फिलहाल इस फिल्म का इंतजार है.