scorecardresearch
 

नेहा धूप‍िया ने कहा- शादी के बाद मिले 600 मैसेज, बधाई नहीं बल्क‍ि ल‍िखे थे ये शब्द

एक साल तक डेटिंग के बाद नेहा धूपिया-अंगद बेदी ने इसी साल 10 मई को सीक्रेट वेड‍िंग की थी.

Advertisement
X
शादी के दौरान नेहा धूपिया और अंगद बेदी.
शादी के दौरान नेहा धूपिया और अंगद बेदी.

Advertisement

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी को इस तरह गोपनीय रखा था कि हर कोई हैरान था. नेहा ने किसी को कानोंकान खबर नहीं होने दी थी.

नेहा ने अपनी सीक्रेट वेड‍िंग की पूरी कहानी हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर की. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की थी और कुछ समय बाद जब फोन चेक किया तो उस पर करीब 600 मैसेज थे. ये बधाई संदेश नहीं थे, बल्क‍ि इनमें गालियां थीं और लोगों का गुस्सा था.

ट्रोलर्स ने पति अंगद को बताया नेहा का भाई, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

नेहा ने बताया ''कई लोगों के लिए ये सरप्राइजिंग था, लेकिन अंगद पहले से ही क्लीयर थे. वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते में नहीं रहना चाहते थे, उनका कहना था कि या तो शादी करो या दोस्त बनकर रहो. हम दोनों ही अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे, इसलिए हमने इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा सीमित रखने की कोश‍िश की. ''

Advertisement

क्या नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं? अफवाहों पर पिता ने दी ये सफाई

बता दें कि नेहा धूपिया की शादी के बाद कुछ लोगों का कहना यह भी था कि शायद वे प्रेग्नेंट हैं इसीलिए उन्होंने शादी कर ली. बाद में नेहा के पापा ने इस बात का खंडन किया और कहा कि शादी जल्दबाजी में नहीं हुई है. सब कुछ प्लानिंग के तहत हुआ.

नेहा ने यह भी बताया कि चार साल पहले अंगद बेदी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उस समय उन्होंने इंकार कर दिया था, क्योंकि वे किसी अन्य रिश्ते में थीं. उनके सभी दोस्त जानते थे कि अंगद उन्हें चाहते हैं. लेकिन तब ये एकतरफा प्यार था.

नेहा धूपिया ने मेहंदी में पहना था जो ड्रेस, वैसी ही आउटफिट पहन CANNES गई ये एक्ट्रेस

नेहा धूपिया-अंगद बेदी की शादी दिल्ली में सिख रीति रिवाज से हुई थी. इसके एक दिन पहले तक किसी को नहीं पता था कि नेहा धूपिया शादी करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement