बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का जल्द ही अपना चैट शो #NoFilterNeha आने वाला है लेकिन यह शो टीवी पर ना आकर ऑडियो मीडियम 'सावन' पर आएगा.
इस शो में नेहा बॉलीवुड के सिलेब्स से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछेंगी और उनके वो राज खोलेंगी जो दर्शक नहीं जानते हैं. यहां एक अंग्रेजी वेबसाइट से हुई बातचीत के दौरान नेहा ने बहुत सी बातें शेयर की.
आपको बता दें 10 साल पहले नेहा ने एक स्टेटमेंट दिया था कि बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख और सेक्स बिकते हैं. 10 साल बाद भी नेहा की सोच नहीं बदली है. वो कहती हैं, 'बॉलीवुड में अभी भी शाहरुख और सेक्स ही बिकते हैं.'
बोल्ड अवतार में नेहा धूपिया |
इस शो में करण जौहर ने भी अपने बहुत से राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि पहले सेक्स के बाद में शॉपिंग करने गया था और तो और करण ने यहां तक कह डाला कि 'नेहा के शरीर का कोई भी हिस्सा मुझे आकर्षित नहीं करता.' इस पर नेहा ने हंसते हुए कहा, 'मैंने करण को तीन बार शादी के लिए प्रपोज किया है और तीनों बार वो मेरा प्रपोजल ठुकराने के लिए बहुत से बहाने देते हैं. यह बहाना उनमें से एक है.'
बॉलीवुड हसीनाओं का आर्मी कनेक्शन
सिलेब्स के ऐसे खुलासे सामने आते देखकर तो यही लग रहा है कि यह शो काफी दिलचस्प होने वाला है.