नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने पिछले महीने शादी कर सभी को चौंका दिया था. जहां एक तरफ सोनम कपूर की उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रैंड आनंद आहूजा से शादी की चर्चा सुर्खियों में थी वहीं दूसरी ओर 10 मई को दिल्ली में नेहा ने भी अंगद के साथ शादी रचा ली. हाल ही में नेहा ने शादी का एक महीना पूरा होने पर अंगद के साथ की एक फोटो शेयर की है.
नेहा ने ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है. फोटो में नेहा और अंगद मुस्कराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. नेहा ने फोटो में अंगद को टैग करते हुए लिखा 'एक महीना पूरे, हमेशा साथ रहने के सफर की ओर, बहुत सारा प्यार.'
One month down ... forever to go 😍... love you @angadbedi ❤️❤️❤️
Advertisement
कुछ दिन पहले नेहा और अंगद ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी की रिसेप्शन पार्टी देने की घोषणा की जिसमें वो फिल्म और खेल जगत की हस्तियों के साथ अपने करीबी रिश्तेदारों को शामिल करेंगे. ये पार्टी जुलाई में रखी जाएगी.
पति अंगद के साथ स्पॉट हुईं नेहा धूपिया, ऐसी दिखी केमिस्ट्री
दरअसल, ये कपल अपनी पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान को शामिल करना चाहते हैं. दोनों कलाकारों की व्यस्तता को देखते हुए पार्टी की डेट जुलाई में रखी जाएगी. फिलहाल कपल पार्टी की प्लानिंग में बिजी हैं.
क्या नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं? अफवाहों पर पिता ने दी ये सफाई
इसके अलावा कपल ने कुछ दिनों पहले अपने करीबी दोस्तों के लिए डिनर पार्टी रखी थी. पार्टी में युवराज सिंह, करण जौहर के अलावा दिया मिर्जा भी अपने हसबैंड साहिल के साथ पहुंची थी.