एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसके जरिए वे औरतों को स्वतंत्र रूप से अपने बच्चों को दूध पिलाने की बात को बढ़ावा दे रही हैं. नेहा का कहना है कि एक मां होने के नाते महिलाओं को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना पड़ता है और ऐसे में उन्हें दूध पिलाना भी जरूरी है. लेकिन महिलाओं को अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए छिपना पड़ता है और बुरा महसूस करना पड़ता है. नेहा को लगता है कि इस बारे में बातचीत होनी चाहिए और इसमें बदलाव की आवश्यकता है.
नेहा ने इस कैंपेन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप नेहा को अपनी बेटी मेहर के साथ खेलते, उसे प्यार करते और दूध पिलाते देख सकते हैं. इस वीडियो में नेहा मां बनने के अपने अनुभव के बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी रातों की नीदें उड़ गई हैं लेकिन इसके बावजूद वे अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं.
इस वीडियो में नेहा ने ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे उनके और उनकी बेटी के बीच का रिश्ता मजबूत हुआ है लेकिन इसमें कई बार दिक्कत भी आती है. नेहा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वे एक समय एयरप्लेन में थीं और मेहर को भूख लगी थी जिसकी वजह से उन्हें ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्लेन के टॉयलेट में जाना पड़ा. ऐसे में नेहा को ये भी डर लग रहा था कि कहीं मेहर का पेट भरने से पहले सीट बेल्ट का साइन ऑन ना हो जाएं, जिससे उन्हें बीच में ही वापस आना पड़े. इसीलिए नेहा को लगा कि ब्रेस्टफीडिंग पर और ज्यादा स्वतंत्र नजरिए की जरूरत है.
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से दिल्ली में चुपचाप शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों ने बेटी मेहर का दुनिया में स्वागत किया. इन दोनों की दोस्ती के चर्चे हर जगह थे और दोनों की शादी के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं थी. इनकी शादी के बाद ये भी खबर आई कि नेहा के प्रेग्नेंट होने की वजह से दोनों ने शादी का फैसला किया था. इस खबर को दोनों ने खारिज कर दिया था. हालांकि बाद में खुद नेहा और अंगद ने प्रेगनेंसी का ऐलान किया.
नेहा के चैट शो पर अंगद ने इस बात की पुष्टि की थी कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने ये भी बताया कि जब ये बात नेहा के माता-पिता को पता चली थी तब वे काफी खफा हो गए थे. बता दें कि नेहा धूपिया को पिछली बार काजोल की फिल्म हेलीकाप्टर ईला में देखा गया था.