महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करने वाले लोगों की सोच में खोट बताते हुए बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा नेहा धूपिया ने रविवार को कहा कि आधी आबादी के पहनावे को लेकर व्याप्त गलत सोच को दुरुस्त किया जाना चाहिए.
मशहूर गायक केजे येसुदास के महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं के जींस पहनने पर मौजूदा दौर में टिप्पणी की जा रही है, जबकि देश दुनिया लगातार आगे बढ़ रही है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस करती हूं कि खोट महिलाओं के इस पहनावे में नहीं, बल्कि उस व्यक्ति की सोच में होती है जो उनके कपड़ों के बारे में टिप्पणी करता है. लिहाजा इस सोच को दुरस्त किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि येसुदास ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर त्रिवेन्द्रम में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘महिलाओं को जींस पहनकर दूसरों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए.’
हालांकि, नेहा से जब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हालिया ‘क्लीवेज’ प्रकरण के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि वह इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं.
नेहा, रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘21 तोपों की सलामी’ में एक संघषर्रत अभिनेत्री के किरदार में नजर आयेंगी. अनुपम खेर और दिव्येंदु शर्मा समेत छह अदाकारों के प्रमुख किरदारों वाली यह फिल्म 10 अक्तूबर को परदे पर उतरने वाली है.
उन्होंने कहा, ‘ज्यादा किरदारों वाली फिल्मों में खुद को बतौर अदाकारा अलग से पेश करना काफी प्रतिस्पर्धात्मक होता है. यदि मुझे केवल हीरो और हीरोइन के प्रमुख किरदारों वाली फिल्मों में काम करने की पेशकश की जाती है, तो यह प्रस्ताव मुझे बेहद उबाउ लगता है. ऐसी पेशकश मुझे एक अदाकारा के रूप में चुनौतीपूर्ण नहीं लगती.’
फिल्म कयामत से मायानगरी में दस्तक देने वाली नेहा धूपिया ने जोर देकर कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह किसी बायोपिक (किसी हस्ती की सच्ची जीवन गाथा पर आधारित फिल्म) में काम करना चाहेंगी.