बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जिंदगी में 18 नवंबर को एक नन्ही परी आई. दोनों ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है. काम को लेकर संजीदा रहने वाली नेहा डिलीवरी के कुछ ही वक्त बाद अपने टीवी प्रोजेक्ट पर एक होस्ट और जज के तौर पर वापसी करती दिखीं. एक न्यूज पोर्टल ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े उनके वजन पर सवाल खड़े किए तो नेहा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
नेहा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर इस पोर्टल की क्लास लगा दी. पोस्ट में नेहा ने लिखा, "मैं किसी भी तरह से जवाबदेह नहीं हूं क्योंकि इस तरह की फैट शेमिंग मुझे जरा भी प्रभावित नहीं करती है. लेकिन मैं इसे एक ज्यादा बड़ी दिक्कत के तौर पर रखना चाहती हूं. क्योंकि फैटशेमिंग सिर्फ सेलेब्स के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए बंद होनी चाहिए."
View this post on Instagram
नेहा ने लिखा, "एक नई मां के तौर पर मैं अपनी बेटी के लिए फिट, हेल्दी और एनर्जेटिक रहना चाहती हूं. इसलिए मैं रोजाना वर्कआउट करती हूं, कभी-कभी दिन में दो बार... फिटनेस प्राथमिकता है लेकिन लुक्स के मामले में समाज के पैमानों पर फिट होना प्राथमिकता नहीं है. मुझे लगता है कि भविष्य में लोग इस तरह के कमेंट्स करने से पहले सोचेंगे."
View this post on Instagram
Advertisement
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और निम्रत कौर जैसे कलाकारों ने नेहा की इस पोस्ट को लाइक किया है. नेहा ने अंगद बेदी से पिछले साल मई में शादी की थी, और दोनों की अचानक आई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. नेहा ने अपने पोडकास्ट में यह बताया था कि वह अंगद से शादी करने से पहले ही प्रेगनेंट थीं.
View this post on Instagram