scorecardresearch
 

टॉप हीरोइनों को कॉपी कर रही हैं नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने अपनी अगली फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' के 'घूर घूर के...' गाने में बड़ा ही बिंदास और मस्त अंदाज अपनाया है. इस गाने में वे ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, जीनत अमान और हेलन को कॉपी करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
गाने के एक दृश्य में नेहा धूपिया
गाने के एक दृश्य में नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने अपनी अगली फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' के 'घूर घूर के...' गाने में बड़ा ही बिंदास और मस्त अंदाज अपनाया है. इस गाने में वे ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, जीनत अमान और हेलन को कॉपी करती नजर आएंगी.

यह नेहा की तरफ से इन दिग्गज हीरोइनों को एक ट्रिब्यूट है. इस गाने को पोनी वर्मा ने कोरियोग्राफ किया है.

बिकिनी पहन गर्मी की छुट्टी कर रही नेहा धूपिया

Advertisement

नेहा ने इन हीरोइनों को कॉपी करने से पहले उनके काम को काफी समय तक गौर से देखा. वह उनसे जुड़ी हर बारीकी को समझना चाहती थीं.

इस गाने में उनका स्टाइल ही नहीं, बल्कि कपड़े भी उनके जैसे ही पहने हैं. वह काफी हद तक इसमें सफल भी रही हैं.

फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' एक कॉमिक-सटायर है. इसे रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है.

क्‍लीन शेव में ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं राहुल गांधी: नेहा

Advertisement
Advertisement