नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को सोशल मीडिया पर अपडेट्स देती रहती हैं. कुछ समय पहले ही उनका एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ है. हिमांश और नेहा अक्सर एक दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे. कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था जिसके बाद से ही कयास लगने शुरू हुए थे कि नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हो चुका है. नेहा इस ब्रेकअप से काफी परेशान थीं और वे इंडियन आयडल के सेट पर भी इमोशनल हो गई थीं. अब नेहा ने एक सॉन्ग शेयर किया है. माना जा रहा है कि ये सॉन्ग उन्होंने अपने एक्स को डेडिकेट किया है.
नेहा ने हाल ही में सॉन्ग 'तेरा घाटा' को अपनी आवाज़ दी है. उन्होंने इस गाने को गाया और इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन्स से साफ जाहिर था कि वे बेहद उदास हैं. उनके फैंस ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी नेहा को मजबूत रहने की हिदायत दी. इस सॉन्ग को गजेन्द्र वर्मा ने कंपोज़ किया है और उन्होंने ही इसे लिखा और गाया भी है. ये गाना कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था. कई फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि नेहा ने ये गाना हिमांश के लिए गाया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि नेहा का जब ब्रेकअप हुआ था, उस दौरान वे इंडियन आयडल सीजन 10 की शूटिंग में व्यस्त थी. एक प्रतियोगी के इमोशनल सॉन्ग के बाद नेहा सेट पर ही काफी इमोशनल हो गईं थी. उन्होंने इसके बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ शेयर करते हुए लिखा था - मैं जानती हूं कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं और मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए, लेकिन मैं एक इंसान भी हूं और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं. इसलिए अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाईं. पता है हम सेलेब्स के दो चेहरे होते हैं. एक पर्सनल और एक प्रोफेशनल. पर्सनल लाइफ जितनी भी खराब चल रही हो प्रोफेशनल लाइफ में आप हमेशा हमें मुस्कराते हुए ही पाओगे.