scorecardresearch
 

वैलेंटाइन डे पर होगी आदित्य नारायण-नेहा कक्कड़ की शादी? जल्द करेंगे बैचलर पार्टी

दोनों की बैचलर पार्टी भी शूट हो चुकी हैं और जल्द ये दिखाई भी जाएगी. वैसे भी नेहा और आदित्य की शादी की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण
नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण

Advertisement

दिग्गज सिंगर नेहा कक्कड़ अभी सिंगिंग शो इंडियन आइडल में नजर आ रही हैं. इस बीच नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की खबरें भी सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ा और आदित्य नारायण वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को शादी करेंगे और दोनों जल्द ही बैचलर पार्टी भी कर सकते हैं.

IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पार्टी इंडियन आइडल 11 के सेट पर होगी और आने वाले वीकेंड एपिसोड में दिखाई जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की बैचलर पार्टी भी शूट हो चुकी हैं और जल्द ये दिखाई भी जाएगी. वैसे भी नेहा और आदित्य की शादी की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है.

View this post on Instagram

#SunnyHindustani ki awaaz ne di har dil ko ek surili dastak. Dekhiye #IndianIdol11 aaj raat 8 baje sirf Sony par. @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @realhimesh @sunny_hindustaniofficial

Advertisement

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

आदित्य ने नेहा कक्कड़ से शादी करने की घोषणा कर दी है. इसके बाद चैनल ने दोनों की शादी का कार्ड भी दिखाया है, जिसमें कहा जा रहा है कि आदित्य-नेहा 14 फरवरी 2020 को शादी कर सकते हैं. सिंगिंग रिएलिटी शो अपकमिंग एपिसोड में कुमार सानू नेहा कक्कड़ को स्पेशल गिफ्ट भी देते हुए नजर आएंगे. ये स्पेशल गिफ्ट एक रेड कलर का शगुन का दुपट्टा होगा. ये दुपट्टा नारायण परिवार का होगा.

कोरोना वायरस से कैसे बचें? राखी बोलीं- ईश्वर से मांगो पापों की माफी 

आदित्य शो में कई बार नेहा से फ्लर्ट करते हुए नजर आ चुके हैं. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब आदित्य के पिता उदित नारायण शो में पहुंचे और नेहा की तारीफ करते हुए उन्हें अपने घर की बहू बनाने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement
Advertisement