scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण ने गोवा में की गाने की शूटिंग, भाई टोनी ने साझा की फोटो

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें जोरों पर है. खबर है कि दोनों वैलेंटाइंस डे पर शादी करने वाले हैं. शादी से पहले दोनों ने एक रोमांट‍िक गाने पर वी‍ड‍ियो शूट करवाया है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण, उदित नारायण और उनकी पत्नी
नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण, उदित नारायण और उनकी पत्नी

Advertisement

पिछले कुछ समय से सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के रिलेशनश‍िप की खबरें जोरों पर है. जहां एक तरफ कुछ लोगों का मानना है कि दोनों की रिलेशनशिप को बस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए दिखाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि दोनों के रिलेशन की खबरें सच है. हाल ही में आदित्य के पापा उदित नारायण ने शगुन के तौर पर नेहा को चुनरी दिया था. अब इसी बीच नेहा और आदित्य का एक रोमांट‍िक वीडियो शूट सामने आया है.

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने गोवा में एक गाने की शूटिंग की. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. नेहा के भाई और म्यूजीशियन टोनी कक्कड़ ने ये फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे नए सिंगल (गाने) की शूट‍िंग गोवा बीच में हुई. सॉन्ग का नाम गोवा बीच है. गाना 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. गाने को मैंने और मेरी सुपरस्टार बहन नेहा कक्कड़ ने गाया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

#GoaBeach OUT ON 10th Feb 🏝 #tonykakkar @nehakakkar @adityanarayanofficial @kat.kristian @anshul300 @piyush_bhagat @shaziasamji @desimusicfactory #nehakakkar #adityanarayan #AnshulGarg

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) on

वैलेंटाइन डे पर होगी आदित्य नारायण-नेहा कक्कड़ की शादी? जल्द करेंगे बैचलर पार्टी

बता दें कि कुछ समय पहले इंडियन आइडल के शो पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के घरवाले आए थे. इस दौरान दोनों के घरवालों ने दोनों की शादी की डेट फिक्स की थी. सभी की रजामंदी के बाद 14 फरवरी को दोनों की शादी तय की गई है. हालांकि आदित्य और नेहा की शादी की यह खबर सच है या महज ड्रामा, यह जल्द ही पता चलेगा.

Indian Idol 11: नेहा कक्कड़ ने दिखाया बड़ा दिल, दमकल कर्मी को दिए 2 लाख रुपये

इंडियन आइडल शो की बात करें तो सेट पर नेहा और आदित्य के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है. दोनों अक्सर मजाक करते हुए नजर आते हैं. ऑडियंस को दोनों का यह प्यार और नोक-झोंक पसंद है.

Advertisement
Advertisement