scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद नेहा बोलीं- वह मेरे वक्त का हकदार नहीं था

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप पिछले दिनों चर्चा में रहा. दोनों ने हालांकि इस रिश्ते को कभी भी खुलकर कबूल नहीं किया था लेकिन जब नेहा का दिल टूटा तो हकीकत आंसुओं के जरिए छलक कर सामने आ गई.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप पिछले दिनों चर्चा में रहा. दोनों ने हालांकि इस रिश्ते को कभी भी खुलकर कबूल नहीं किया था लेकिन जब नेहा का दिल टूटा तो हकीकत आंसुओं के जरिए छलक कर सामने आ गई. सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें अपलोड करने वाले नेहा और हिमांश ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया और इस तरह ये कहानी खत्म हो गई.

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा ने कहा, "मेरी जिंदगी का वो दौर बहुत मुश्किल था. हां, मैं डिप्रेशन में थी और मेरे लिए इस सबके साथ जीना बहुत मुश्किल था. यह बहुत बुरा वक्त था, हालांकि अब मैं इस सबसे उबर चुकी हूं." हिमांश के साथ रोमांटिक तस्वीरें अपलोड करने वाली नेहा ने कहा, "फिलहाल मैं इतना कह सकती हूं कि सिंगल होना दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है."

Advertisement

View this post on Instagram

Pyar ho gaya hai Saris se mujheeee!!!! 😍🙈 #LoveSari #NehaKakkar ♥️. . Styled By @styledose1 #Sari By @rajiramniq Jewellery By @rimayu07 @ritikavatsmakeupandhair Hair: @moin.sabri . Clicked by @prabhatrajput #IndianIdol #IndianIdol10 #IndianDress #IndianOutfit #Style

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

एक्टिंग, डांसिंग और सिंसिंग की उस्ताद नेहा कक्कड़ ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, "जब रिलेशनशिप में थी तो उस वक्त मैं अपने परिवार और दोस्तों को वक्त नहीं दे पाती थी. उस वक्त मैं अपना सारा वक्त और ऊर्जा सिर्फ एक इंसान पर खर्च कर रही थी जो असल में इसका हकदार ही नहीं है. मैंने अपने परिवार और अपने भाई-बहनों के साथ बिताए जा सकते वाले कई अहम और खूबसूरत पल मिस कर दिए हैं."

वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ का गाना लड़की आंख मारे इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. हाल ही में नेहा ने खुद भी इस गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो कि खूब शेयर किया गया. नेहा का कहना है कि शुक्र है कि वह उस बुरी रिलेशनशिप से बाहर आ गई हैं. उनका कहना है कि अब वह हैप्पी जोन में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement