नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के विंक और फ्लाइंग किस सीन फैंस और सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे प्रिया के किस सीन को कॉपी करती दिख रही हैं. लेकिन इस दौरान उनसे एक गलती हो गई. जिसकी वजह से वे ट्रोल भी हो रही हैं.
इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा- मुझ पर प्रिया प्रकाश का इफेक्ट. लेकिन गन उल्टी हो गई. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1,409,076 व्यूज मिल चुके हैं.
क्या इस फिल्म से कॉपी है प्रिया प्रकाश का वायरल सीन? जानें- पूरा विवाद
Some #PriyaVarrier Effect on Me.. ♥️🙈 P.S. “Gun Ulti Ho Gayi”😂 #NehaKakkar #OruAdaarLove
Advertisement
नेहा का वीडियो बेहद प्यारा बन पड़ा है. इसे उन्होंने अपनी क्यूट स्माइल के साथ खत्म किया. लेकिन प्रिया को पूरी तरह से कॉपी करने में उनसे चूक हो गई. दरअसल, उन्होंने अपनी गन को उल्टा लोड किया. इसका जिक्र उन्होंने अपने कैप्शन में भी किया है.
वायरल गर्ल प्रिया को मिली बॉलीवुड फिल्म, सुपरहिट हीरो के साथ करेंगी डेब्यू!
फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बहुत से यूजर्स नेहा को ये कहने लगे कि मैम गन उल्टी हो गई है. वहीं सिंगर के कुछ फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके. कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें पसंद नहीं आया कि उनकी फेवरेट सिंगर किसी और को कॉपी करे.
दूसरी क्लास में प्यार कर बैठी थीं प्रिया, एक पोस्ट के लिए मिलते हैं लाखों
बता दें, प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. मलयालम एक्ट्रेस अपने एक वीडियो क्लिप के कारण रातोंरात स्टार बन चुकी हैं. ये जिस फिल्म का गाना है, उसके निर्देशक की भी काफी तारीफ हुई.